Police Encounter with Criminals Near Shikohpur Bridge Two Injured and Stolen Goods Recovered बागपत : बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPolice Encounter with Criminals Near Shikohpur Bridge Two Injured and Stolen Goods Recovered

बागपत : बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल

Bagpat News - डोला नहर के पास शिकोहपुर पुल पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें अवैध हथियार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 28 April 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
बागपत : बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल

डोला नहर की पटरी पर शिकोहपुर पुल के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए। पुलिस ने उन्हें बड़ौत के सरकारी अस्प्ताल में भर्ती कराया। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार चाहल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में पूर्वी युमना नहर की पटरी पर घूम रहे हैं। सूचना पर बड़ौत पुलिस व बागपत स्वाट टीम ने डोला में शिकोहपुर पुल के पास बदमाशों की घेराबंदी की। इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश शहजाद निवासी अमन कालोनी इस्लामनगर जिला गाजियाबाद व जाहिद निवासी गौसपुर पैर में गोली लगने से घायल हुए। पुलिस ने घायल बदमाशों को बड़ौत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने उनके पास से बिना नंबर की एक वैगनआर कार, तार काटने का कटर, दो ब्लेड, 1.5 कुंतल तार, दो अवैध तमंचे बरामद किए। बताया कि दोनों बदमाशों ने बड़ौत बिजलीघर से जुड़ी 1700 मीटर लंबी बिजली की लाइन चोरी कर ली थी। दोनों के खिलाफ जेई नरेन्द्र प्रताप ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।