Cancer Treatment Begins at Prayagraj Cantonment Hospital with Successful Surgery छावनी अस्पताल में अब कैंसर का भी इलाज, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCancer Treatment Begins at Prayagraj Cantonment Hospital with Successful Surgery

छावनी अस्पताल में अब कैंसर का भी इलाज

Prayagraj News - प्रयागराज के छावनी अस्पताल में कैंसर का इलाज शुरू हो गया है। यहां एक महिला का गाल ब्लैडर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। तीन मरीजों को कीमोथेरेपी दी गई है। निदेशक सिद्धार्थ पांडेय ने बताया कि कैंसर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 28 April 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
 छावनी अस्पताल में अब कैंसर का भी इलाज

प्रयागराज। छावनी अस्पताल में कैंसर का इलाज शुरू हो गया। अस्पताल में सिविल लाइंस क्षेत्र की एक महिला का ऑपरेशन किया गया। कैंसर के मरीजों की कीमोथेरेपी भी शुरू हो गई है। नई छावनी स्थित अस्पताल में महिला के गाल ब्लैडर का ऑपरेशन किया गया है। दो दिन पहले हुए सफल ऑपरेशन के बाद महिला अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। मेदांता अस्पताल लखनऊ के डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन किया। तीन स्थानीय मरीजों को कीमोथेरेपी दी गई है। छावनी अस्पताल के निदेशक सिद्धार्थ पांडेय ने बताया कि महिला का प्रयागराज के एक अस्पताल में इलाज हो रहा था। उनको ऑपरेशन के लिए बेहतर अस्पताल ले जाने का सुझाव दिया गया था। महिला के परिजन छावनी अस्पताल लाए और यहां ऑपरेशन किया गया। इसी प्रकार कैंसर के तीन मरीज भी लखनऊ और वाराणसी कीमोथेरेपी के लिए जाते थे। इस बार छावनी अस्पताल में कीमोथेरेपी कराई। कीमोथेरेपी कराने वालों का 30-35 फीसदी कम राशि में इलाज हुआ। तीनों मरीजों को लखनऊ और वाराणसी जाने और आने का खर्च भी बचा। निदेशक के अनुसार, बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से छावनी अस्पताल में कैंसर यूनिट स्थापित की जा रही है। इसमें सप्ताह में तीन दिन (बुधवार, शुक्रवार और रविवार) मेदांता के डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। देशभर में छावनी परिषद की ओर से संचालित अस्पतालों में कैंसर का इलाज करने वाला पहला अस्पताल बन गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।