Bihar PSC Invites Applications for 1024 Assistant Engineer Positions 1024 सहायक अभियंताओं की होगी नियुक्ति, आवेदन 30 से, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar PSC Invites Applications for 1024 Assistant Engineer Positions

1024 सहायक अभियंताओं की होगी नियुक्ति, आवेदन 30 से

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सहायक अभियंताओं के 1024 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन 30 अप्रैल से 28 मई तक किए जाएंगे। सिविल इंजीनियरिंग के लिए सबसे अधिक 984 पद हैं। यांत्रिक के लिए 36...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 28 April 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
1024 सहायक अभियंताओं की होगी नियुक्ति, आवेदन 30 से

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सहायक अभियंताओं की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। आयोग के माध्यम से 1024 पदों पर नियुक्ति होगी। आवेदन 30 अप्रैल से 28 मई तक किया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार सबसे अधिक पद सिविल इंजीनियरिंग के लिए हैं। सहायक अभियंता (असैनिक) में 984 पद, सहायक अभियंता (यांत्रिक) में 36 पद और सहायक अभियंता (विद्युत) के लिए चार पद हैं। यह भर्ती बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों में होगी। सिविल में पद निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, योजना एवं विकास विभाग पशु एवं मत्स्य विभाग में होगी। वहीं यांत्रिक के 36 पदों के लिए चार विभागों में नियुक्ति होगी। इनमें पथ निर्माण, भवन निर्माण, लघु जल संसाधन और नगर विकास एवं आवास विभाग शामिल हैं। इसके अलावा विद्युत अभियंता के चार पद नगर विकास एवं आवास विभाग के लिए निकाले गए हैं। पूर्व से संविदा पर कार्य करने वाले को प्रति वर्ष पांच अंकों की प्राथमिकता मिलेगी।

आयोग परीक्षा का सिलेबस भी अपलोड कर दिया है। परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्र सीमा भी अलग-अलग विभागों के अलग-अलग है। एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त कॉलेजों से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।