Commissioner Orders Repair of Faulty Street Lights in Lucknow गोमती नगर से लौलाई तक बंद मिली लाइटें, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCommissioner Orders Repair of Faulty Street Lights in Lucknow

गोमती नगर से लौलाई तक बंद मिली लाइटें

Lucknow News - लखनऊ में स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं, जबकि नगर निगम ने कागजों में सब कुछ दुरुस्त दिखाया है। कमिश्नर रोशन जैकब ने निरीक्षण के दौरान कई लाइटें बंद पाईं और पेड़ों की टहनियों ने रोशनी को रोक रखा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 28 April 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
गोमती नगर से लौलाई तक बंद मिली लाइटें

जहां लगी थी लाइटें वहां पेड़ों की टहनियां रोक रही थीं रोशनी मुख्य अभियंता को लिखी चिट्ठी, स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त करने का निर्देश

लखनऊ प्रमुख संवाददाता

शहर में बड़े पैमाने पर स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। कागजों में सब दुरुस्त दिखाया जा रहा है। कमिश्नर ने रात में निरीक्षण किया तो नगर निगम के दावे हवा हो गए। सोमवार को कमिश्नर रोशन जैकब ने नगर निगम के मुख्य अभियंता को चिट्ठी लिखी है। स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं।

चिट्ठी के मुताबिकि कमिश्नर ने रात में पत्रकारपुरम, लौलाई, चिनहट समेत कई स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि कई खंभों पर स्ट्रीट लाइटें लगी ही नहीं थीं। कई जगह लाइटें लगी थीं लेकिन खराब हालत मे थीं। जहां लाइटें चालू स्थिति में मिलीं वहां पेड़ों की शाखाओं ने उनको ढंक रखा था। कमिश्नर ने इस पर सख्त नाराजगी जताई है। कहा कि, पूर्व में कई बार स्ट्रीट लाइट के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। कमिश्नर ने स्ट्रीट लाइट की शिकायत आने पर जोन के इंजीनियरों और सुपरवाइजरों को निरीक्षण करने को कहा है। साथ ही स्ट्रीट लाइट की रोशनी में बाधा बन रहे पेड़ों की छंटाई करने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने समूचे शहर में निरीक्षण करने और खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा है कि खराब लाइटें ठीक करने के बाद इसकी रिपोर्ट उनको भेजें।

15वें वित्त के धन से होनी थी मरम्मत, सड़कें खस्ताहाल क्यों

कमिश्नर ने नगर निगम के मुख्य अभियंता सिविल से पूछा है कि 15वें वित्त के धन से होने वाले कार्यों का क्या हुआ? इस पैसे से शहर की सड़कों की मरम्मत होनी थी। कमिश्नर ने चिट्ठी में लिखा है कि यह कार्य अभी प्रारम्भ हुआ ही नहीं है। तत्काल नगर निगम क्षेत्र में सड़कों की विशेष मरम्मत का कार्य जोन के आधार पर शुरू कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही मानसून से पहले शहर के सभी बड़े और मझोले नालों की सफाई तेजी से कराने के निर्देश भी दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।