District Magistrate BN Singh Reviews Revenue Programs and GST Collection in Sonbhadra डिप्टी कमिश्नर जीएसटी और पीओ डूडा को दी चेतावनी, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsDistrict Magistrate BN Singh Reviews Revenue Programs and GST Collection in Sonbhadra

डिप्टी कमिश्नर जीएसटी और पीओ डूडा को दी चेतावनी

Sonbhadra News - सोमवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यक्रमों और कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक की। उन्होंने जीएसटी वसूली और प्रधानमंत्री आवास निर्माण की धीमी प्रगति पर चेतावनी दी। डीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 28 April 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
डिप्टी कमिश्नर जीएसटी और पीओ डूडा को दी चेतावनी

सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यक्रमों व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक की। इस दौरान जीएसटी वसूली व प्रधानमंत्री आवास निर्माण की धीमी प्रगति पर डिप्टी कमिश्नर जीएसटी व डूडा को चेतावनी दी। डीएम ने मंडी सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि मंडी में लोगों को पीने के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चि की जाए। इसमें किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। कहा कि दुद्धी सीमा अंतर्गत गल्ला वाहनों का रेंडम आधार पर चेकिंग की जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में आवास निर्माण के प्रगति की समीक्षा संतोषजनक नहीं पाई। जिस पर जिलाधिकारी ने पीओ डूडा को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। जीएसटी वसूली की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने डिप्टी कमिश्नर जीएसटी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की तरफ से निर्धारित महीने के अनुरूप लक्ष्य वसूली के कार्य में तेजी लाया जाये। जिससे राजस्व वसूली के प्रगति में तेजी लाया जा सके। इस कार्य में शिथिलता न बरती जायें, लक्ष्य पूरा न करने वालों की जिम्मेदारी तय की जाये। कहा कि तहसीलों का काम समयबद्ध और बेहतर तरीके से करने के लिए कड़ाई के साथ उप जिलाधिकारी व तहसीलदार राजस्व कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि राजस्व मुकदमों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाय, जमीनी विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाए। कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत जिन विद्यालयों में स्मार्टफोन का वितरण किया जाना है, वे समय-सीमा के अन्दर वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले सम्बधितों के वेतन भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जायेगी। जिला पूर्ति अधिकारी को आधार सीडिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि बाजार में बिकने वाले खाद्य सामग्री की जांच कराते रहें, ताकि किसी प्रकार प्रकार की मिलावटी की स्थिति न आने पाए। इस मौके पर एडीएम सहदेव कुमार मिश्र, एसडीएम सदर उत्कर्ष द्विवेदी, दुद्धी निखिल यादव, ओबरा विवेक कुमार सिंह, घोरावल राजेश सिंह, मुख्यालय प्रमोद तिवारी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।