तेज धूप के साथ फिर से बढ़ा पारा
Orai News - उरई में बारिश और तेज हवाओं के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस मापा गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है। लोग तेज धूप से बचने...

उरई। बीते दो दिन पूर्व शनिवार की देर शाम हुई बारिश और तेज हवाओं के चलते मौसम में गिरावट आ गई थी, लेकिन सोमवार को फिर से सूर्य नारायण ने अपने तल्ख तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं जिसके चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। वही मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में बरसात होने की संभावना है। जिले में बीते दो दिन पूर्व हुई हल्की-फुल्की बारिश तेज हवाओं के चलते पिछले एक सप्ताह से सूरज आज बढ़ रहा था। जिसके चलते पर लुढककर 39 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था लेकिन सोमवार को फिर से सूरज तल्ख तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते तापमान में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है मौसम विभाग के अनुसार तापमान में उछाल आकर 42 डिग्री सेल्सियस अधिकतम मापा गया है वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानिक कुलदीप गुप्ता ने कहा कि इस बढ़ते मौसम से अनुमान लगाया जा सकता है कि एक-दो दिन में बरसात होने की संभावना हो सकती है। फिलहाल अभी इस तेज धूप से बचने के लिए लोग जरूरी काम हो तो ही घर से निकले और अपने-अपने चेहरों पर गमछा या साफी बांधकर निकले अगर जरूरी काम ना हो तो अपने-अपने घरों में रहकर धूप से बचाव करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।