आईटीआई कैट परीक्षा 17 को, तैयारी में जुटा विभाग
भागलपुर, 17 मई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में नामांकन के लिए परीक्षा होगी। यह परीक्षा पूरे राज्य में एक साथ आयोजित की जाएगी। परीक्षा में गणित, सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान के...

भागलपुर, वरीय संवाददाता राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में नामांकन को लेकर 17 मई को परीक्षा होगी। यह परीक्षा भागलपुर समेत पूरे प्रदेश में एक साथ होगी। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा के आयोजन तथा केंद्रों के चयन को लेकर जिला शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है। सवा दो घंटे की इस परीक्षा में गणित, सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि पूर्णांक कुल तीन सौ निर्धारित किया गया है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से जारी सूचना के अनुसार आईटीआई कैट में माध्यमिक स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। हालांकि परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।