पहली बार अर्ली चाइल्डहुड केयर सेंटर में बाल मनोवैज्ञानिकों की होगी भर्ती
Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल केंद्र में पहली बार बाल मनोवैज्ञानिकों के तीन पदों की नियुक्ति होगी। आवेदकों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की अर्हता और बाल मनोविज्ञान में डिप्लोमा...

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के अर्ली चाइल्डहुड केयर सेंटर (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल केंद्र) में पहली बार बाल मनोवैज्ञानिकों के तीन पदों पर नियुक्ति होगी। आवेदक के पास असिस्टेंट प्रोफेसर की अर्हता रखने के साथ-साथ बाल मनोविज्ञान में डिप्लोमा अथवा डिग्री अनिवार्य है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के एक-एक पदों पर भर्ती होगी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 321 पदों (प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर) पर भर्ती के लिए 11 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू हैं। अंतिम तिथि दो मई है। इसी दिन तक अभ्यर्थी फीस जमाकर अंतिम रूप से फार्म सबमिट कर सकते हैं। इस बार 35 विषयों में प्रोफेसर के 65 पद, 40 विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर के 127 पद और 46 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 129 पदों पर नियुक्ति होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।