पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी ही नहीं, बांग्लादेशियों की भी तलाश शुरू
Prayagraj News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रयागराज में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस को 35 पाकिस्तानी नागरिकों के आने की जानकारी मिली है। खुफिया विभाग बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों की...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रयागराज में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस के खुफिया विभाग ने अब तक 35 पाकिस्तानी नागरिकों के प्रयागराज आने की रिपोर्ट दी है। वहीं सूत्रों की मानें तो आलाधिकारियों के निर्देश पर खुफिया विभाग को पाकिस्तानी के साथ ही बांग्लादेशियों व रोहिंग्या मुसलमानों का भी पता लगाने का निर्देश दिया गया है। खुफिया विभाग की गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की मानें तो 31 पाकिस्तानी नागरिक विजिट वीजा (लॉन्ग टर्म) लेकर प्रयागराज आए थे। इसके अलावा चार पाकिस्तानी नागरिक शॉर्ट टर्म वीजा लेकर आए थे। इनमें से अधिकतर पाकिस्तानी लौट चुके हैं। वहीं जो बचे हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द अपने वतन लौटने का निर्देश दिया गया है। खुफिया विभाग अब शहर के साथ ही जिले के ग्रामीण अंचल में भी चोरी छिपे और नाम व पहचान बदलकर रहने वाले बांग्लादेश के नागरिकों व रोहिंग्या मुसलमानों का पता लगा रही है। इन लोगों की कुंडली तैयार करने के बाद पुलिस प्रशासन आगे की कार्रवाई तय करेगा। सूत्रों की मानें तो शहर के कई इलाकों में लंबे समय से बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुसलमान पहचान बदलकर रहते हैं। इसमें से कुछ ठिकानों की खुफिया विभाग को जानकारी मिली है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रयागराज में रहने वाले इन संदिग्धों की पड़ताल शुरू कर दी गई है।
2019 में पकड़े गए थे दो बांग्लादेशी
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2019 में दो बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए थे। 29 अक्तूबर 2019 को कंपनीबाग के समीप बांग्लादेशी मोहम्मद जमाल को पकड़ा गया था। वह सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर के सामने एक मिठाई की दुकान पर बंगाली बाबा बनकर रहता था। वर्ष 2004 में पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने के बाद प्रयागराज आ गया था। वहीं 23 सितंबर 2019 खीरी पुलिस ने बांग्लादेशी युवक विजन राय और उसे पनाह देने के वाले कथित डॉक्टर रवि राय को गिरफ्तार किया था। दोनों खीरी थाना क्षेत्र के पैशला गांव में रहते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।