Weather Change Brings Relief from Heat Wave in Moradabad पुरवाई ने उमस बढ़ाई, आंधी-बारिश दिलाएगी राहत, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsWeather Change Brings Relief from Heat Wave in Moradabad

पुरवाई ने उमस बढ़ाई, आंधी-बारिश दिलाएगी राहत

Moradabad News - मुरादाबाद में मौसम के बदलाव से हीट वेव में कमी आई है, लेकिन उमस भरी गर्मी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। बुधवार से धूल भरी आंधी और हल्की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 28 April 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
पुरवाई ने उमस बढ़ाई, आंधी-बारिश दिलाएगी राहत

मुरादाबाद। मौसम के रुख में आए बदलाव ने एक तरफ, शहरवासियों को हीट वेव (उष्ण लहर) के कहर में कमी आने की राहत दिलाई, वहीं पश्चिम दिशा की शुष्क हवा के बजाय पूर्व दिशा से नमी युक्त हवा चलने से उमस भरी गर्मी बढ़ गई। मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से जल्द ही इस उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के आसार बन रहे हैं। विभाग ने बुधवार से धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश का सिलसिला शुरू होने के आसार जताए हैं। मुरादाबाद में रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। सोमवार को पुरवाई हवा चलने से अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। रात का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पुरवा हवा चलने की वजह से आज मंगलवार को भी उमस भरी गर्मी महसूस होगी, लेकिन, बुधवार से आसमान पर आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं। बुधवार से रविवार तक मौसम का मिजाज बदला हुआ रहने के आसार हैं। इस दौरान धूल भरी आंधी चलने और कहीं कहीं हल्की बारिश होने जबकि, कहीं कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है। बुधवार से रविवार के बीच दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट के चलते गर्मी से राहत का एहसास होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।