Impact of Terror Attack in Pahalgam on Amarnath Yatra Pilgrims Health Checkups आतंकी हमले के बाद अमरनाथ जाने वाले चितिंत, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsImpact of Terror Attack in Pahalgam on Amarnath Yatra Pilgrims Health Checkups

आतंकी हमले के बाद अमरनाथ जाने वाले चितिंत

Prayagraj News - प्रयागराज में, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं पर दिखाई दे रहा है। हमले के बाद स्वास्थ्य परीक्षण कराने वालों की संख्या 50 से घटकर 15 रह गई है। 900...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 28 April 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमले के बाद अमरनाथ जाने वाले चितिंत

प्रयागराज। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले का असर बाबा बर्फानी के दर्शन करने जाने वालों पर दिखाई पड़ रहा है। 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद अमारनाथ यात्रा पर जाने वाले सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। हमले से पहले प्रतिदिन लगभग 50 लोग स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे। हमले के बाद औसतन 15 लोग स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे हैं। अमरनाथ यात्रा के लिए प्रयागराज में 900 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण और पंजीकरण कराया है। तेज बहादुर अस्पताल में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है। नौ अप्रैल से अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण शुरू हुआ था। इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पंजीकरण शुरू हुआ। इस बीच ऑनलाइन पंजीकरण भी शुरू हो गया।

22 अप्रैल तक प्रयागराज के 825 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। 23 से 26 अप्रैल तक 75 लोग ही परीक्षण कराने पहुंचे हैं। 17 बार अमरनाथ के दर्शन कर चुके अखिलेश सिंह ने बताया कि पहलगाम में हमले के बाद लोग यात्रा को लेकर असमंजस में हैं। हमले के पहले औसत रोज 50 लोग स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे थे, अब 15 तक सीमित हो गए हैं। हालांकि तेज बहादुर सप्रू अस्पताल प्रशासन इस संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। कुछ दिन में स्थिति सामान्य होने की संभावना है। मई से ट्रेन का टिकट मिलेगा। इसके बाद पता चलेगा कि कितने लोग अमरनाथ दर्शन करने जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।