Construction of Mini Rural Stadium Begins in Kasampur Khola Costing 7 71 Crores कासमपुर खोला में मिनी स्टेडियम का निर्माण शुरू, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsConstruction of Mini Rural Stadium Begins in Kasampur Khola Costing 7 71 Crores

कासमपुर खोला में मिनी स्टेडियम का निर्माण शुरू

Muzaffar-nagar News - - करीब 7.71 करोड की लागत से बनेंगा मिनी ग्रामीण स्टेडियम, 3.85 लाख की आयी प्रथम किश्त कासमपुर खोला में मिनी स्टेडियम का निर्माण शुरूकासमपुर खोला में म

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 28 April 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
कासमपुर खोला में मिनी स्टेडियम का निर्माण शुरू

मोरना ब्लाक के गांव कासमपुर खोला में मिनी ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। करीब 7.71 करोड की लागत से यहां पर स्टेडियम बनेंगा। जिसके लिए शासन स्तर से अभी 3.85 करोड़ की प्रथम किश्त आयी है। जिला युवा कल्याण विभाग के द्वारा टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम सहारनपुर के द्वारा मिनी ग्रामीण स्टेडियम बनाया जा रहा है।

सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाली प्रतिभाओं को निखारने की तैयारी शुरू की है। अब प्रत्येक ब्लाक में ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियों के लिए मिनी ग्रामीण स्टेडियम बनेंगे। मोरना ब्लाक के गांव कासमपुर खोला में मिनी ग्रामीण स्टेडियम बनाने का कार्य शुरू हो गया है। स्टेडियम के लिए करीब 1.4349 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित किया गया है। यह भूमि माध्यमिक शिक्षा विभाग की है। शिक्षा विभाग से एनओसी ले ली गई है। स्टेडियम का निर्माण राजकीय निर्माण निगम सहारनपुर के द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए शासन स्तर से करीब 3.85 करोड़ की प्रथम किश्त भी आ चुकी है। यहां पर मल्टीपर्पज हॉल, चेंजिंग रूम, शौचालय, आफिस आदि का निर्माण कराया जाएगा।

---------------

कोट

कासमपुर खोला में मिनी स्टेडियम बनाने के लिए शासन स्तर से 3.85 करोड की प्रथम किश्त प्राप्त हुई है। मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यहां पर करीब 1.4349 हेक्टेयर भूमि पर स्टेडियम बनाया जाएगा। स्टेडियम के भूमि की चारदीवारी, मल्टीपर्पज हॉल, चेंजिंग रूम, शौचालय आदि का निर्माण कराया जाएगा।

विशाल कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी मुजफ्फरनगर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।