Police Rescue Seven Women from Spa Center Owner and Accomplice Arrested स्पा सेंटर में बंधक बनाकर रखा था सात युवतियों को, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsPolice Rescue Seven Women from Spa Center Owner and Accomplice Arrested

स्पा सेंटर में बंधक बनाकर रखा था सात युवतियों को

काशीपुर। स्पा सेंटर से छुड़ाई गई सात युवतियों को सेंटर में बंधक बनाकर रखा गया था। युवतियों से पूछताछ और उनके बयान के बाद इस बात का खुलासा हुआ है। छुड़

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 28 April 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
स्पा सेंटर में बंधक बनाकर रखा था सात युवतियों को

काशीपुर, संवाददाता। स्पा सेंटर से छुड़ाई गई सात युवतियों को सेंटर में बंधक बनाकर रखा गया था। युवतियों से पूछताछ और उनके बयान के बाद इस बात का खुलासा हुआ है। छुड़ाई गई एक युवती की तहरीर पर पुलिस ने स्पा सेंटर मालिक समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रविवार दोपहर कुछ स्थानीय नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने प्रिया मॉल स्थित कूल स्पा में छापा मारकर सात युवतियों को छुड़वाया था। इन्हीं युवतियों में से एक युवती ने बताया कि वह बहुत गरीब है। उसके पिता उन्हें छोड़कर चले गये हैं। उसे नौकरी की तलाश थी। उसकी एक दोस्त ने उसे काशीपुर के स्पा सेंटर में जॉब के लिए अयान उर्फ आशु का मोबाइल नंबर दिया था। अयान से उसकी बात हुई तो उसने उसे प्रिया मॉल स्थित स्पा सेंटर में जॉब के लिए बुलाया। अयान के कहने पर 24 अप्रैल को वह काशीपुर आई। अयान उसे काशीपुर में ही एक मकान में ले गया, वहां पहले से ही छह युवतियां मौजूद थीं। अयान उसे भी वहां छोड़कर गेट बाहर से बंद कर ताला लगा कर चला गया। रविवार की सुबह 11 बजे भी अयान उन सभी लड़कियों को काम करने के बहाने से अपनी गाड़ी से कूल स्पा सेंटर लाया और सभी लड़कियों से बोला कि आज बाहर से अच्छी पार्टी आ रही है, तुम्हें उनके साथ फिजिकल रिलेशन बनाने हैं। भी लड़कियों ने मना कर दिया तो उसने अपने फोन से स्पा सेंटर के मालिक खलील को फोन करके बताया कि ये लडकियां मना कर रही हैं। खलील ने भी उन्हें फोन में अच्छे पैसे मिलने की बात कही। युवती ने बताया कि मना करने पर खलील और अयान उन्हें तरह-तरह के प्रलोभन देने लगे और काम न करने पर जान से मारने की धमकियां भी दीं। उन्होंने अयान और खलील के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अयान और खलील के खिलाफ बीएनएस की धारा 127, 143, 351(2) के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अमर शर्मा ने बताया कि युवतियों के बयान के बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गाड़ी से फ्लैट में छोड़कर लगा देते थे ताला

युवती के मुताबिक अयान उन्हें रोज अपनी गाड़ी से प्रिया मॉल स्थित कूल स्पा सेंटर में लाता था और वहां पर बोलता था कि तुम्हें अच्छी सेलरी दूंगा। एक-दो दिन में बाहर से अच्छे ग्राहक आने वाले हैं और हमें अपनी गाड़ी से ही फ्लैट में शाम को छोड़कर आता था और बाहर से गेट में ताला लगा देता था। युवती ने बताया कि रविवार को जब प्रलोभन देने के बाद भी फिजिकल रिलेशन बनाने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उनके फोन भी अपने पास रख लिए और स्पा सेंटर भी लॉक कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।