एसटीएफ ने इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार
Prayagraj News - एसटीएफ प्रयागराज ने 25 हजार के इनामी गैंगस्टर बृजेश कुमार को गिरफ्तार किया है। वह संगठित गिरोह के माध्यम से वाहनों की चोरी और डकैती में शामिल रहा है। जमानत पर छूटने के बाद वह फतेहपुर में छिपा हुआ था।...

एसटीएफ प्रयागराज ने रविवार की शाम 25 हजार के इनामी गैंगस्टर बृजेश कुमार को गिरफ्तार किया है। बृजेश संगठित गिरोह के माध्यम से वाहनों की चोरी, लूट व डकैती में संलिप्त रहा है। भदोही जिले की पुलिस ने पूर्व में उसे जेल भेजा था। जमानत पर छूटने और गैंगस्टर में निरुद्ध होने के बाद वह फतेहपुर जिले के सदर थानांतर्गत मुराइन टोला में छिपकर रह रहा था। सीओ एसटीएफ शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि फतेहपुर में मुराइन टोला निवासी बृजेश कुमार गिरोह के नदीम, गुफरान, शकील, महमूद आदि के साथ मिलकर घटना को अंजाम देता था। दिसंबर 2023 में लखनऊ से पश्चिम बंगाल जा रहे सीमेंट चादर से लदे ट्रक चालक को प्रतापगढ़ के फतनपुर में अगवा करने के बाद रास्ते में चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करने के बाद फेंक दिया था। सीमेंट की चादरें व 25 हजार रुपये नकदी लूट लिया था। मार्च 2024 को अमेठी में ईंट लादकर रीवा जाते समय ट्रक को सुलतानपुर प्रतापगढ़ मार्ग पर चोरी कर लिया था। वर्ष 2023 में औराई भदोही में ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।