Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsCelebration of Dr B R Ambedkar Jayanti in Avrana Bela Village
बाबा साहेब के बताए पथ पर चलने का संकल्प
Bhadoni News - अवर्ना बेला गांव में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन हुआ। लोगों ने बाबा साहेब के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मुख्यअतिथि चेयरमैन विनय चौरसिया ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और...
Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीMon, 28 April 2025 10:52 PM

सुरियावां हन्दिुस्तान संवाद। क्षेत्र के अवरना बेला गांव में रविवार की शाम बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन हुआ। इसमें सविंधान नर्मिाता बाबा साहेब के बताए पथ पर चलने का लोगों ने संकल्प ली। इस दौरान मुख्यअतिथि रहे चेयरमैन सुरियावां विनय चौरसिया का लोगों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। चेयरमैन ने उपस्थित वद्यिा्द्यिययों में पाठय सामग्री वितरित किए। बाबा साहेब के बताए गए पथ पर चलने का शपथ ग्रहण कराया। इस मौके पर सुरेश, आशीष सराज, सब्बल, रमाकांत, विजय वर्मा, काशीनाथ उपाध्याय, राधेश्याम बिंद आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।