Tragic Road Accident in Mahuwawa One Laborer Dead Police File Case Against Truck Driver मजदूर की पत्नी ने ट्रेलर चालक के खिलाफ दर्ज कराया केस, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTragic Road Accident in Mahuwawa One Laborer Dead Police File Case Against Truck Driver

मजदूर की पत्नी ने ट्रेलर चालक के खिलाफ दर्ज कराया केस

Kushinagar News - पटहेरवा थाना क्षेत्र में महुअवा गांव के सामने एक सड़क हादसे में दो मजदूर घायल हो गए। इलाज के दौरान एक मजदूर, पिंटू पासवान, की मौत हो गई। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 29 April 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
मजदूर की पत्नी ने ट्रेलर चालक के खिलाफ दर्ज कराया केस

पटहेरवा, हिन्दुस्तान संवाद। पटहेरवा थाना क्षेत्र में फोरलेन स्थित महुअवा गांव के सामने सड़क हादसे में घायल दो मजदूरों में एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है।

फोरलेन पर महुअवा गांव के सामने सड़क के किनारे मकान बन रहे हैं। निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूरों पर रविवार के दिन एक ट्रेलर, जो गोरखपुर से तमकुहीराज की तरफ जा रहा था अनियंत्रित होकर ईट की ढेर में घुस गया था। उसकी चपेट में आने से दो मजदूर बरवापट्टी थाना क्षेत्र के गौरीशुक्ल निवासी पिंटू पासवान और सेवरही थाना क्षेत्र के तिवारीपट्टी निवासी हरिकिशुन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से उन्हें फाजिलनगर सीएचसी भेजवाया था, जहां दोनों मजदूरों की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जनपद मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। वहां पिंटू पासवान की मौत हो गई थी, वहीं दूसरा मजदूर हरिकिशुन गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

मृतक पिंटू पासवान की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर ली है। ट्रेलर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।