जिले के 52 तकनीकी छात्रों का हुआ कैम्पस सेलेक्शन
जिले के 52 तकनीकी छात्रों का हुआ कैम्पस सेलेक्शनजिले के 52 तकनीकी छात्रों का हुआ कैम्पस सेलेक्शनजिले के 52 तकनीकी छात्रों का हुआ कैम्पस सेलेक्शनजिले के 52 तकनीकी छात्रों का हुआ कैम्पस सेलेक्शन

जिले के 52 तकनीकी छात्रों का हुआ कैम्पस सेलेक्शन रोजगार के लिए तकनीकी शिक्षा की भूमिका काफी महत्वपूर्ण फोटो : जेपीआईटी : बिहारशरीफ में तकनीकी कॉलेज में सोमवार को नियुक्त पत्र दिखाते विद्यार्थी व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के तकनीकी कॉलेज से 52 छात्रों का नामी-गिरामी कंपनी में नौकरी मिलने से कॉलेज प्रशासन व छात्रों में खुशी का माहौल है। कैंपस सेलेक्शन के लिए कई तकनीकी कॉलेजों से 150 छात्र शामिल हुए। लिखित परीक्षा व साक्षात्कार परीक्षा में अंतिम रुप से 52 विद्यार्थी सफल हुए। कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा कॉलेज कैंपस में चयनित छात्रों को ज्वायनिंग लेटर दी गयी। ज्वायनिंग लेटर मिलते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी। शिक्षाविद डॉ. पूर्णेदु भूषण ने सोमवार को जेपीआईटी में छात्रों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नौकरी व रोजगार मिलने में तकनीकी शिक्षा की भूमिका काफी महत्वपूर्ण निभा रहा है। संस्थान के सचिव शैलेश कुमार ने बताया कि जेपी ग्रुप से 32 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इससे पहले भी इस कॉलेज के मैकेनिकल व इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग शाखा के 74 छात्रों को नामी-गिरामी कंपनी में कैंपस सेलेक्शन किया गया था। मौके पर कंपनी के प्रतिनिधि ई. नलिन कुमार व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।