अपना गृह जिला हो पंचायत सचिव का पदस्थान, 28 सौ किया जाय ग्रेड पे
बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर अररिया जिले के पंचायत सचिव दो मई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। बैठक में नौ सूत्री मांगों का समर्थन करते हुए कहा गया कि सरकार द्वारा मांगें...

नौ सूत्री मांगों के समर्थन में दो मई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे पंचायत सचिव। जिला स्तरीय बैठक कर हड़ताल पर जाने का किया ऐलान, काम काज प्रभावित होने की संभावना
अररिया, वरीय संवाददाता।
बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर अररिया जिले के पंचायत सचिवों की आपातकालीन बैठक में कई निर्णय लिये गयेद्ध बैठक में पंचायत सचिवों के सर्वसहमति से नौ सूत्री मांगों के समर्थन में दो मई से होने वाली अनिश्चित कालीन हड़ताल की सफलता पर चर्चा की गयी। बैठक में जिला पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार, कोषाध्यक अजीत कुमार, सचिव रंजीव कुमार सहित सभी पंचायत सचिवों ने नौ सूत्री मांग का पूर्णत: समर्थन किया और दो मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार द्वारा उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक दो मई से होने वाली अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा। बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में पंचायत सचिव का पदस्थान गृह जिला करने, पंचायत सचिव का ग्रेड पे 2800 करने,पंचायत सचिव को अभिकर्ता से मुक्त किया जाने और कार्यरत,सेवानिवृत तथा मृत पंचायत सचिव को एसीपी/एमएसीपी का लाभ दिये जाने शामिल हैं।
पंचायत सचिव के हड़ताल पर जाने से विकास कार्य होगा अवरुद्ध:
पंचायत सचिव ग्राम पंचायत का प्रशासनिक प्रमुख होता है। इनका मुख्य कार्य ग्राम पंचायत के कार्यों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करना, वित्तीय लेखा-जोखा रखना, और सरकारी योजनाओं को लागू करना है। इनके हड़ताल पर जाने से विकास कार्य प्रभावित होने की संभावना बढ़ गयी है। संघ का कहना हैकि सचिव ग्राम पंचायत की बैठकों का आयोजन करता है, कार्यवाही का विवरण लिखता है और सुनिश्चित करता है कि ग्राम पंचायत के सभी सदस्य बैठकों में भाग लें। यही नहीं पंचायत सचिव पंचायत के आय-व्यय का हिसाब रखता है, सरकारी योजनाओं के तहत धन का प्रबंधन करता है और लेखा-जोखा तैयार करता है। इसके अलावा सरकारी योजनाओं को गांव में लागू करने में मदद करता है, लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी देता है और उनकी निगरानी करता है। पंचायत से संबंधित सभी दस्तावेजों, रिकॉर्ड और कार्यवाही का अभिलेख रखता है। अन्य कार्य में सचिव ग्राम पंचायत के कामकाज के बारे में जानकारी प्रदान करता है। ग्रामीणों के प्रश्नों का समाधान करता है और पंचायत की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है। कहा कि हड़ताल पर जाने से सबकुछ ठप हो जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।