होमगार्ड बहाली: चेवाड़ा के आजाद मैदान का डीएम ने लिया जायजा
होमगार्ड बहाली: चेवाड़ा के आजाद मैदान का डीएम ने लिया जायजा होमगार्ड बहाली: चेवाड़ा के आजाद मैदान का डीएम ने लिया जायजा

होमगार्ड बहाली: चेवाड़ा के आजाद मैदान का डीएम ने लिया जायजा 5 मई से शुरू होगा अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट, तैयारी में जुटा प्रशासन फोटो चेवाड़ा01 - चेवाड़ा के आजाद मैदान का निरीक्षण करते डीएम आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमार चौधरी व अन्य। चेवाड़ा, निज संवाददाता । जिले में 192 पदों पर गृहरक्षकों की बहाली होनी है। अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट चेवाड़ा के आजाद मैदान पर लिया जाएगा। डीएम आरीफ अहसान ने मैदान का जायजा लिया तथा अबतक की गयी तैयारियों की समीक्षा की। मौके पर एसपी बलिराम चौधरी, एसडीओ राहुल कुमार व अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। डीएम ने मैदान में बेहतर ट्रैक बनाने, जगह-जगह पेयजल का इंतजाम तथा अभ्यर्थियों के बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया। अभ्यर्थियों की जांच और रजिस्ट्रेशन के लिए चार काउंटर बनाये जाएंगे। अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सिस्टम से पहचान की जाएगी। डीएम ने बताया कि पांच मई से फिजिकल टेस्ट होगा। हर दिन चार बैचों का फिजिकल होगा। सुरक्षा के लिए लगायी गयी बैरिकेडिंग : सुरक्षा को लेकर आजाद मैदान के मुख्य मार्ग से प्रवेश द्वार तक बैरिकेडिंग की गयी है। अभ्यर्थी के अलावा किसी को भी प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। डीएम ने बताया कि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ख्याल रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। मैदान में बेहतर सुविधाएं बहाल की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।