सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस कैंपस में लगी आग, बाल-बाले बचे विद्यार्थी
लातेहार में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय की चहारदीवारी के अंदर सोमवार को अचानक आग लग गई। आग से कई यूकोलिप्टस के पेड़, सूखी लकड़ियां और फर्नीचर जलकर नष्ट हो गए। विद्यालय के कर्मियों ने पहले आग बुझाने...

लातेहार, संवाददाता। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (एसओई) की चहारदीवारी के अंदर सोमवार को करीब 11 बजे दिन में अचानक आग लग गई। आग से यूकोलिप्टस के कई पेड़, सूखी लकड़ियां और बेकार पड़ा फर्नीचर जलकर नष्ट हो गया। आग विद्यालय के पीछे के इलाके में लगी थी। विद्यालय कर्मियों ने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग बढ़ने पर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने खुद फायर ब्रिगेड की गाड़ी की छत पर चढ़कर नुकसान का जायजा लिया। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि चहारदीवारी के बाहर असामाजिक तत्वों ने सिगरेट पीकर जलती हुई बीड़ी या सिगरेट अंदर फेंक दी थी। इससे सूखी पत्तियों में आग लग गई और धीरे-धीरे आग पूरे इलाके में फैल गई। आग से किसी कक्षा या भवन को नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन आग लगने से विद्यालय के छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। जिस परिसर में आग लगी थी, वहां कक्षा आठवीं का भवन स्थित है। मालूम हो कि विद्यालय परिसर में नया भवन बनाने के दौरान लगभग 100 पेड़ काटे गए थे। पेड़ काटने के बाद वहीं छोड़ दिया गया था।
एसओई स्कूल के प्राचार्य तृप्ति भारती ने कहा कि स्कूल के शिक्षक नरेंद्र पांडे के द्वारा पुलिस और फायर ब्रिगेड कार्यालय को सूचना दी गई थी। उन्होंने कहा कि लकड़ी के बोटा की कीमत कितनी थी , इसकी जानकारी मुझे नहीं है । बिल्डिंग बनने के समय संवेदक द्वारा पेड़ की गिनती और कटाई की गई थी। अनुमान लगाया जाता है कि लगभग 100 यूकेलिप्टस के पेड़ के बोटे इस अगलगी की घटना में जले होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।