मामलों का कम निपटारा करने वाले 98 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक
सारण जिले में मार्च 2025 में 18 पुलिस अधिकारियों को उनके त्वरित कांड निष्पादन के लिए पुरस्कृत किया गया है। 98 अधिकारियों के वेतन पर रोक लगाई गई है जिन्होंने 2 या कम कांडों का निष्पादन किया। पुरस्कृत...

त्वरित गति से कांडों का निष्पादन करने वाले 18 पुलिस पदाधिकारियों को किया गया पुरस्कृत जिले के दरियापुर, मढ़ौरा, इसुआपुर, सोनपुर थाना आदि थाने के पदाधिकारी शामिल छपरा/मढौरा , हमारे संवाददाता/ एक संवाददाता। सारण जिलें में माह मार्च-2025 में 2 या 2 से कम कांडों का निष्पादन करने वाले कुल-98 पुलिस पदाधिकारियों का वेतन निकासी पर रोक लगा दी गई है । दरियापुर थाना-6, मढ़ौरा थाना-3, पानापुर-1, इसुआपुर थाना-7, सोनपुर थाना-4, हरिहरनाथ थाना-2, भगवानबाजार थाना-2, नयागाँव थाना-2, दिघवारा थाना-5, मशरख-1, परसा थाना-3, डेरनी थाना-1, अकीलपुर थाना-1, मकेर थाना-4, तरैया थाना-1. एएलटीएफ मढ़ौरा-2, गौरा थाना-3, गरखा थाना-2, डोरीगंज थाना-01, अवतारनगर थाना-03, मांझी थाना-01, एकमा थाना-4, दाउदपुर थाना-6, जनताबाजार थाना-4, रसूलपुर थाना-1, मुफ्फसिल थाना-12, नगर थाना-2, बनियापुर थाना-1, जलालपुर थाना-2, रिविलगंज थाना-2, कोपा थाना-2, सहाजितपुर थाना-6, खैरा थाना-1 के पदाधिकारी शामिल हैं। साथ ही माह मार्च-2025 में 18 अनुसंधानकर्ताओं द्वारा 10 या 10 से अधिक कांडों का निष्पादन किया गया है, जो काफी सराहनीय है। कुल-18 पुलिस पदाधिकारियों के मनोबल को बनाए रखने के लिए एक-एक सुसेवांक से पुरस्कृत किया गया है। पुलिस पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा लगातार सीनियर एसपी रहे हैं। बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जा रहा है वहीं अनुसंधान कार्यों को पूरा नहीं करने वाले पुलिस पदाधिकारी के वेतन पर रोक भी लगाई जा रही है। पुरस्कृत पदाधिकारियों में बनियापुर थाने के निरंजन कुमार, सफी अहमद खान, दरियापुर थाने में तैनात अक्षय चौबे , मनोज उरांव,दिनेश्वर कुमार, विपुल कुमार,सोनपुर थाना के परवेज आलम, लव कुमार द्विवेदी, रौशन कुमार , मढ़ौरा थाना के सविता कुमार, हरि नारायण साहु, जितेन्द्र कुमार , मांझी थाना के प्रमोद कुमार व परसा थाना के रामाशीष सिंह, पानापुर थाना के उपेन्द्र कुमार व बिजेन्द्र प्र० यादव, मशरक थाना के उपेन्द्र प्र० यादव और गौरा थाना के विजेन्द्र प्रसाद यादव और गड़खा थाना के शैलेन्द्र कुमार शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।