woman youtuber alleged rjd leader mahtab alam outrage her modesty and abused in madhubani गाली दी और लज्जा भंग किया, बिहार में महिला यूट्यूबर का राजद नेता महताब आलम पर आरोप; केस दर्ज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़woman youtuber alleged rjd leader mahtab alam outrage her modesty and abused in madhubani

गाली दी और लज्जा भंग किया, बिहार में महिला यूट्यूबर का राजद नेता महताब आलम पर आरोप; केस दर्ज

थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला ने राजद नेता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, गाली गलौज करने एवं लज्जा भंग करने का आरोप लगायी है। उन्होंने आरोप लगायी है कि बीते 23 अप्रैल को टेलीफोन पर महताब ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां दी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, विधि संवाददाता, मधुबनीMon, 28 April 2025 09:56 AM
share Share
Follow Us on
गाली दी और लज्जा भंग किया, बिहार में महिला यूट्यूबर का राजद नेता महताब आलम पर आरोप; केस दर्ज

बिहार में एक महिला युट्यूबर ने राजद नेता व डिप्टी मेयर पर एफआईआर दर्ज कराई है। प्रभारी महिला थानाध्यक्ष शोभा कुमारी में बताया कि एक महिला यूट्यूबर की लिखित शिकायत पर राजद नेता महताब आलम सिद्दीकी एवं डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। महताब सिद्दीकी पंडौल थाना क्षेत्र के विहनगर गांव का रहने वाले हैं।

थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला ने राजद नेता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, गाली गलौज करने एवं लज्जा भंग करने का आरोप लगायी है। उन्होंने आरोप लगायी है कि बीते 23 अप्रैल को टेलीफोन पर महताब ने उसे भद्दी भद्दी गालियां दी। अपने अन्य सहयोगी के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक जनप्रतिनिधि के साथ नाम जोड़कर उन्हें अपमानित किया।

ये भी पढ़ें:बिहार में प्रेमी ने प्रेमिका को जबरन जहर पिला क्यों मार डाला, भयानक कांड
ये भी पढ़ें:बिहार में विक्षिप्त लड़की से दुष्कर्म, 3 अरेस्ट; वीडियो वायरल करने का आरोप
ये भी पढ़ें:बिहार में दुल्हन का अपहरण, बंदूक की नोंक पर दूल्हे के सामने से उठा ले गए बदमाश

प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला ने डिप्टी मेयर पर एक खबर को लेकर गाली गलौज करने एवं वीडियो के जरिए उनके व्यक्तित्व को धूमिल करने का आरोप लगायी है। उधर, डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि उनके विरुद्ध झूठा षड्यंत्र रचा गया है। यूट्यूबर ने पूर्व में इनके खिलाफ गलत खबर प्रकाशित की थी। जिसको लेकर उन्होंने नोटिस भेजा था। वरीय अधिकारियों को भी इससे अवगत कराया था। उन्होंने कहा कि जहां तक राजद नेता के साथ विवाद का सवाल है उससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है।

ये भी पढ़ें:बिहार के मुजफ्फरपुर में JDU नेता के घर फायरिंग, बाइक पर भागते दिखे हमलावर
ये भी पढ़ें:बिहार में आज भी मौसम सुहाना, इन 25 जिलों में वज्रपात; आंधी-पानी का भी येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें:बिहार के इन 2 जिलों में सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर, ऐप से रजिस्ट्रेशन की तैयारी