boyfriend forcefully give poison to girlfriend and killed her in rohtas kochas bihar बिहार में प्रेमी ने प्रेमिका को जबरन जहर पिला क्यों मार डाला, पिता बोले - लड़का घर की रेकी करता था, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़boyfriend forcefully give poison to girlfriend and killed her in rohtas kochas bihar

बिहार में प्रेमी ने प्रेमिका को जबरन जहर पिला क्यों मार डाला, पिता बोले - लड़का घर की रेकी करता था

मृतिका के पिता रामश्रय राम ने फर्दबयान में कहा है कि दो वर्षों से रामानंद राम का पुत्र उनके परिवार को परेशान कर रहा था। परिवार की इज्जत देखते हुए मामले को किसी को नहीं बताया। बताया कि घटना के दिन युवक सुबह से ही उसके घर के आसपास घूमकर रेकी कर रहा था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, एक संवाददाता, करगहर/कोचस, रोहतासMon, 28 April 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में प्रेमी ने प्रेमिका को जबरन जहर पिला क्यों मार डाला, पिता बोले - लड़का घर की रेकी करता था

बिहार में एक प्रेमी पर जबरन अपनी प्रेमिका को जहर देकर मार डालने का सनसनीखेज आरोप लगा है। रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के सोहवलिया गांव में शनिवार को प्रेमी संग फरार होने से प्रेमिका ने इंकार कर दिया। बताया जा रहा है कि इससे नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को जबरन जहर पिला दिया। घटना के बाद परिजनों ने लड़की को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। वहां से स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया।

चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया। वहां से पीएमसीएच जाने के क्रम में रास्ते में युवती की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोहवलिया निवासी रामाश्रय राम की 18 वर्षीया पुत्री सोनम कुमारी और रामानंद राम के 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार राम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। रामाश्रय राम इससे नाराज थे।

ये भी पढ़ें:बिहार में विक्षिप्त लड़की से दुष्कर्म, 3 अरेस्ट; वीडियो वायरल करने का आरोप
ये भी पढ़ें:बिहार में दुल्हन का अपहरण, बंदूक की नोंक पर दूल्हे के सामने से उठा ले गए बदमाश

इसलिए युवक सोनम को अपने साथ पंजाब ले जाने की बात कह रहा था,लेकिन, वह जाने को तैयार नहीं थी। जब परिवार के लोगों को इसकी भनक मिली, तब युवती के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। शनिवार को जब पता चला कि सोनम घर पर अकेली है तब उसने घटना को अंजाम दिया।

प्रेमी करता था प्रेमिका के घर की रेकी

मृतिका के पिता रामश्रय राम ने फर्दबयान में कहा है कि दो वर्षों से रामानंद राम का पुत्र उनके परिवार को परेशान कर रहा था। परिवार की इज्जत देखते हुए मामले को किसी को नहीं बताया। बताया कि घटना के दिन युवक सुबह से ही उसके घर के आसपास घूमकर रेकी कर रहा था। देख रहा था कि उसके घर कौन आ रहा है और कौन जा रहा है। उसकी गतिविधियों से मुझे आशंका हुई थी कि कोई घटना को अंजाम देगा।

अपने अन्य भाइयों को हिदायत देकर मैं जरूरी काम से कोचस चला आया। दो दिन पूर्व उसकी मां रिश्तेदारी में शादी समारोह में गई थी। घर में भाई-बहन ही थे। जब उसे यकीन हो गया कि घर में भाई-बहन के अलावे कोई नहीं है तो वह बांस की चोंगा में जहर और पानी मिलाकर घर में पहुंचा।

ये भी पढ़ें:दलितों का घर तोड़ा, मारपीट का भी आरोप;बिहार में BDO, CO और दारोगा समेत 27 पर केस
ये भी पढ़ें:बिहार के मुजफ्फरपुर में JDU नेता के घर फायरिंग, बाइक पर भागते दिखे हमलावर

मेरी पुत्री सोनम कुमारी को जबरन जहर पिला दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है। एफआईआर के आलोक में आरोपित अभिषेक कुमार राम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:फरारी में कहां छिपा था, संजीव मुखिया ने बताया; बीवी को राजनीति में लाने की इच्छा
ये भी पढ़ें:पटना में पुलिस पर गोलीबारी और पथराव के बाद ऐक्शन, मुखिया पति समेत 80 पर केस