बिहार में आज भी मौसम सुहाना, इन 25 जिलों में वज्रपात और गिरेंगे ओले; आंधी-पानी का भी येलो अलर्ट
Bihar Weather: उत्तरी बिहार के जिलों के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों पर सोमवार को 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। पटना सहित दक्षिण बिहार में भी तेज हवा के साथ सोमवार को आंधी-पानी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Bihar Weather : मौसम के मिजाज में रविवार को आए बदलाव से बिहार के लोगों को तपिश से राहत मिली है। पटना समेत लगभग सभी जिलों में हल्की बारिश हुई। उत्तर बिहार के कुछ जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिरे। सोमवार को भी लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी। बिहार के 25 जिलों में आज वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट है। आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के 25 जिलों में वज्रपात और ओलावृष्टि का हाई अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मधुबनी, गया, भोजपुर, पटना, जहानाबाद, नालंदा, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, खगड़िया, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, नवादा, वैशाली, सारण आदि शामिल हैं।
इधर रविवार को खराब मौसम की वजह से पटना आने वाले तीन विमानों को वाराणसी डायवर्ट करना पड़ा। सारण जिले में रविवार को आए आंधी-पानी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज हवा के साथ हल्की बारिश से ग्रामीण इलाकों में खेत और खलिहानों में रखी गेहूं और सरसों की फसलें भींग गईं। कई पेड़ भी गिर गए। मुजफ्फरपुर जिले के कुछ प्रखंडों में ओलावृष्टि हुई। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार उत्तरप्रदेश के मध्य भागों से लेकर बिहार के मध्य भाग से होते हुए उत्तरी बांग्लादेश तक निम्न वायु द्रोणिका के रूप में स्थापित है। मध्य असम और आसपास क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण क्षेत्र बना हुआ है।
यह विमान हुए डायवर्ट
मौसम में आए अचानक बदलाव की वजह से पटना एयरपोर्ट आ रहे तीन विमानों को रविवार को वाराणसी के लिए डायवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार इंडिगो की विमान संख्या 6917 कोलकाता-पटना को शाम 3.20 बजे, एयर इंडिया की 407 दिल्ली-पटना को शाम 3.10 बजे जबकि इंडिगो की एक अन्य फ्लाइट 2425 दिल्ली-पटना को शाम 4.00 बजे से वाराणसी के लिए डायवर्ट किया गया।
शाम सात बजे तक ये विमान वाराणसी से पटना नहीं आ सके थे। इस वजह से इन विमानों से अन्य शहरों को जाने वाले 430 यात्री एक ओर पटना में फंसे रहे। वहीं लगभग 450 यात्री वाराणसी में फंसे रहे। पटना एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों में सही सूचना नहीं मिलने को लेकर आक्रोश दिखा। कई यात्री विमान की सही जानकारी के लिए परिसर में दौड़ लगाते रहे।
पटना का पारा 7 डिग्री गिरा
पटना में रविवार को दोपहर में बादल छाए रहने के साथ गरज-तड़क के साथ बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना बना दिया। पटना के अधिकतम तापमान में सात डिग्री की गिरावट आई। यहां अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री दर्ज किया गया। 41.8 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश में डेहरी सबसे गर्म स्थान रहा। उत्तरी बिहार के जिलों के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों पर सोमवार को 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। पटना सहित दक्षिण बिहार में भी तेज हवा के साथ सोमवार को आंधी-पानी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
किशनगंज जिले में हुई सर्वाधिक बारिश
सर्वाधिक बारिश किशनगंज में किशनगंज के ठाकुरगंज में 14.6 मिमी व किशनगंज में 5.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई। रविवार को राजधानी में 4.6 मिमी एवं अरवल में 0.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई। अरवल को छोड़कर शेष सभी जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।