Police takes strict action against landlords in Dehradun challan of Rs 16 lakh for not verifying tenants देहरादून में मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस का सख्त ऐक्शन, किरायदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 16 लाख का चालान, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Police takes strict action against landlords in Dehradun challan of Rs 16 lakh for not verifying tenants

देहरादून में मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस का सख्त ऐक्शन, किरायदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 16 लाख का चालान

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, जिलेभर में शहर से देहात तक यह अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने 800 बाहरी किरायेदारों का सत्यापन किया। 162 मकानों में सत्यापन के बिना किरायेदार रहते मिले।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on
देहरादून में मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस का सख्त ऐक्शन, किरायदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 16 लाख का चालान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस ने देहरादून में व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया। किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले 162 मकान मालिकों का पुलिस ऐक्ट में दस-दस हजार रुपये का चालान किया गया, जिसकी कुल राशि 16.20 लाख रुपये है।

एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, जिलेभर में शहर से देहात तक यह अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने 800 बाहरी किरायेदारों का सत्यापन किया। 162 मकानों में सत्यापन के बिना किरायेदार रहते मिले।

132 संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ की गई। 44 लोगों का 81 पुलिस ऐक्ट में चालान कर 14 हजार का जुर्माना वसूला गया। एसएसपी ने बताया कि चारधाम यात्रा रूट से जुड़े इलाकों में सत्यापन पर फोकस किया गया।

दोनों कमिश्नरों की जवाबदेही तय की गई

गलत तरीके से अपात्र और संदिग्ध लोगों को आधार कार्ड, वोटर आईडी समेत बिजली पानी के कनेक्शन देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से दिए गए हैं। डीएम को भी अपनी ओर से विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। गढ़वाल और कुमाऊं आयुक्त दोनों अफसरों को भी फील्ड में जाकर भौतिक सत्यापन करना होगा। सुनिश्चित करना होगा कि उच्च स्तर से दिए गए निर्देशों का फील्ड में पालन हो रहा है या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।