Pahalgam terror attack Pakistan flags posters pasted on roads in Haridwar uttarakhand police alert viral video पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में गुस्सा, हरिद्वार में सड़कों पर चिपकाए पाकिस्तान के झंडे-पोस्टर, पुलिस अलर्ट VIDEO, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Pahalgam terror attack Pakistan flags posters pasted on roads in Haridwar uttarakhand police alert viral video

पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में गुस्सा, हरिद्वार में सड़कों पर चिपकाए पाकिस्तान के झंडे-पोस्टर, पुलिस अलर्ट VIDEO

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राजपुरा में पकिस्तान के खिलाफ प्रर्दशन किया गया। इस दौरान प्रदर्शन कारियों ने पाकिस्तान के झंडे को आग लगाई।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, हरिद्वारMon, 28 April 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में गुस्सा, हरिद्वार में सड़कों पर चिपकाए पाकिस्तान के झंडे-पोस्टर, पुलिस अलर्ट VIDEO

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में भी लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। हरिद्वार में भगत सिंह चौक के पास सड़कों के ऊपर पाकिस्तान के झंडे और पोस्टर चिपकाए गए।

पुलिस ने पहुंचकर पोस्टरों को हटाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पाकिस्तान के पोस्टर और झंडे सड़कों पर चिपकाने के बाद पुलिस की ओर से संवेदनशील इलाकों में हाई अलर्ट भी जारी कर दिया है। इसी के साथ ही संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किया गया है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राजपुरा में पकिस्तान के खिलाफ प्रर्दशन किया गया। इस दौरान प्रदर्शन कारियों ने पाकिस्तान के झंडे को आग लगाई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अब समय आ गया है कि सरकार आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक और कठोर कार्रवाई करे।

सरकार को जल्द कड़ा कदम उठाना चाहिए। पार्षद प्रीति आर्या ने कहा कि आतंक को जड़ से मिटने का वक्त आ गया है। तो दूसरी ओर, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

वक्ताओं ने आतंकी घटना को कायराना और मानवता विरोधी बताया। विदित हो कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में घूमने आए निहत्थे टूरिस्टों को आतंकियों ने गोली मार दी थी। पर्यटकों को गोली मारने से पहले आतंकियों ने उनसे उनका धर्म भी पूछा था।

इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद से ही देशभर में लोगों में भारी गुस्सा है। देश के कई राज्यों में लोगों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध भी दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।