Court order to appear country saying go back Pakistani girl stuck in Pahalgam terror attack episode कोर्ट का आदेश- हाजिरी दो, देश कह रहा- वापस जाओ; पहलगाम के पेंच में फंसी पाकिस्तानी लड़की, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Court order to appear country saying go back Pakistani girl stuck in Pahalgam terror attack episode

कोर्ट का आदेश- हाजिरी दो, देश कह रहा- वापस जाओ; पहलगाम के पेंच में फंसी पाकिस्तानी लड़की

खादिजा को एसएसबी ने प्रेमी के साथ पकड़ा था। इसके बाद वह ढाई साल जेल में रही। कोर्ट का आदेश है कि हर माह हाजिरी दे तो गृह मंत्रालय ने जल्द वापसी का फरमान जारी कर दिया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, सीतामढ़ी, हिटीMon, 28 April 2025 10:02 AM
share Share
Follow Us on
कोर्ट का आदेश- हाजिरी दो, देश कह रहा- वापस जाओ; पहलगाम के पेंच में फंसी पाकिस्तानी लड़की

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय ने सभी पाक नागरिकों का वीजा रद्द करते हुए 27 अप्रैल तक वापस भेजने का अल्टीमेटम दिया था। प्रशासन के अनुसार, जिले में एक भी ऐसा पाक नागरिक नहीं है। इसी बीच बगैर वीजा के नेपाल के रास्ते भारत आई पाकिस्तानी नागरिक खादिजा नूर को लेकर मामला फंसता दिख रहा है।

खादिजा को एसएसबी ने प्रेमी के साथ पकड़ा था। इसके बाद वह ढाई साल जेल में रही। हाल ही में हाईकोर्ट के आदेश पर उसे सशर्त जमानत मिली थी। जमानत देते समय कोर्ट ने शर्त रखी थी कि उसे हर महीने कोर्ट में हाजिरी लगानी होगी। जमानतदार भी उसका प्रेमी हैदर व उसका भाई बना था। खादिजा को लेकर दुविधा यह है कि वह कोर्ट के आदेश पर भारत में रुककर हाजिरी लगाएगी या गृह मंत्रालय के निर्देश पर भारत से निकाली जाएगी। इसपर पुलिस भी उलझती नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें:गंगा नदी में दो बेटों को तैरना सिखा रहे थे पिता, एक-एक कर डूब गए तीनों

हैदराबाद में रह रही है खादिजा

जेल से बाहर आने के बाद खादिजा प्रेमी हैदर के साथ शादी कर हैदराबाद में रह रही है। पाकिस्तान के फैसलाबाद की रहनेवाली खादिजा नूर का प्रेमी सैयद हैदर हैदराबाद में रहता है। 8 अगस्त 2022 को सीतामढ़ी के भिट्ठामोड़ स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने खादिजा व उसके प्रेमी को पकड़ा था। कुछ दिनों बाद सीतामढ़ी सिविल कोर्ट से प्रेमी को जमानत मिल गई लेकिन नूर जेल में थी। बाद में हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिली थी।

ये भी पढ़ें:गाली दी और लज्जा भंग किया, बिहार में महिला यूट्यूबर ने राजद नेता पर किया केस

कोर्ट में हाजिरी नहीं देने पर जारी होगा वारंट

एडिशनल पब्लिक प्रासिक्यूटर रोहित कुमार ने बताया कि अगर पाक महिला कोर्ट की शर्त का उल्लंघन करती है तो उसके खिलाफ वारंट जारी होगा। जमानत की राश जब्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि वह बिना वीजा व पासपोर्ट के भारत सीमा में प्रवेश की थी। मौजूदा हालात में उसके लिए स्थिति विकट हो सकती है। इस संबंध में सीतामढ़ी पुलिस पेसोपेश में है।

वर्तमान हालात को देखकर उसके लिए स्थिति विकट हो सकती है। उधर, भारत सरकार के आदेश के बाद जब नूर की खोजबीन शुरू हुई तो पता चला कि वह तेलंगाना में रह रही है। इस संबंध में सीतामढ़ी पुलिस पेशोपेश में है। कानूनी राय लेने के साथ ही तेलंगाना पुलिस से भी संपर्क साध रही है।