Youth killed gun shot in Khagaria Bihar calling on mobile फोन कर बुलाया, गमछा से हाथ बांधकर मार दी तीन गोलियां; बिहार में सनसनीखेज हत्याकांड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Youth killed gun shot in Khagaria Bihar calling on mobile

फोन कर बुलाया, गमछा से हाथ बांधकर मार दी तीन गोलियां; बिहार में सनसनीखेज हत्याकांड

युवक को सिर समेत शरीर के विभिन्न अंगों में तीन गोलियां मारी गई हैं। मृत युवक जहांगीरा पंचायत के शोभनी गांव के वार्ड संख्या आठ निवासी चलितर साह का 21 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश साह बताया जा रहा है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, खगड़िया, नगर संवाददाताMon, 28 April 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on
फोन कर बुलाया, गमछा से हाथ बांधकर मार दी तीन गोलियां; बिहार में सनसनीखेज हत्याकांड

बिहार के खगड़िया में एक युवक को घर से बुलाकर गोलियों से भून दिया गया। जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के गोपी टोला के निकट गोरियारी बगीचा में बदमाशों ने रविवार की देर रात एक युवक की गमछा से हाथ बांधकर गोली मारकर हत्या कर दी। युवक को सिर समेत शरीर के विभिन्न अंगों में तीन गोलियां मारी गई हैं। मृत युवक जहांगीरा पंचायत के शोभनी गांव के वार्ड संख्या आठ निवासी चलितर साह का 21 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश साह बताया जा रहा है।

हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। सोमवार की सुबह लोगों ने जब बगीचे में शव को देखा तो मृतक के परिजनों व पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मौके पह पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में ले लिया और आरंभिक छानबीन के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:गंगा नदी में दो बेटों को तैरना सिखा रहे थे पिता, एक-एक कर डूब गए तीनों

मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल में बताया कि रविवार की रात में वह खाना खाकर सोने के लिए जा रहा था। इसी दौरान उसे किसी का फोन आया और वह घर से निकला तो फिर देर रात तक वह वापस नहीं आया। हालांकि सुबह में जब बगीचा में लोग आंधी व बारिश के बाद टिकोला चुनने के लिए गए तो देखा कि शव पड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें:मां को सीढ़ी से धकेल मार डाला, 12वीं की छात्रा पर बेटे ने लगाए इल्जाम; केस दर्ज

देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने कहा कि युवक अथवा उसके परिवार का किसी से भी विवाद नहीं है। इधर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

इस घटना से गांव में मातम का माहौल छा गया है। पीड़ित परिवार से मिलने वालों का तांता लगा है। सब यही कह रहे है कि आखिर किसी ने रामप्रवेश की हत्या क्यों कर दी।

ये भी पढ़ें:गाली दी और लज्जा भंग किया, बिहार में महिला यूट्यूबर ने राजद नेता पर किया केस
ये भी पढ़ें:बिहार में प्रेमी ने प्रेमिका को जबरन जहर पिला क्यों मार डाला, भयानक कांड
ये भी पढ़ें:बिहार में विक्षिप्त लड़की से दुष्कर्म, 3 अरेस्ट; वीडियो वायरल करने का आरोप
ये भी पढ़ें:दलितों का घर तोड़ा, मारपीट का भी आरोप;बिहार में BDO, CO और दारोगा समेत 27 पर केस