PM Modi is coming to Bihar again when and where BJP President Dilip Jaiswal gave detailed information पीएम मोदी फिर आ रहे बिहार, कब और कहां; बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी डिटेल जानकारी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Modi is coming to Bihar again when and where BJP President Dilip Jaiswal gave detailed information

पीएम मोदी फिर आ रहे बिहार, कब और कहां; बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी डिटेल जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। मई के अंतिम सप्ताह में पीएम मोदी आएंगे और शाहाबाद में रैली को संबोधित करेंगे। पीएम इस दौरान बिहार को कई योजनाओं की सौगात देंगे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 28 April 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी फिर आ रहे बिहार, कब और कहां; बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी डिटेल जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। मई के अंतिम सप्ताह में पीएम मोदी आएंगे और शाहाबाद में रैली को संबोधित करेंगे। पीएम इस दौरान बिहार को कई योजनाओं की सौगात देंगे। बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने इसकी जानकारी दी है। इससे पहले 24 अप्रैल को मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में पीएम आए थे जहां से 13 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात दी। यहीं से पीएम ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान और आतंकियों को कठोर कार्रवाई का संदेश दिया था।

पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार से विशेष लगाव रखते हैं। मई के अंतिम सप्ताह में वे फिर बिहार आ रहे हैं। शाहाबाद में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। रैली में प्रधानमंत्री शाहाबाद की जनता को संबोधित करेंगे। इसके साथ बिहार की जनता को शाहाबाद की धरती से कई सौगात देंगे।

ये भी पढ़ें:ऐसे पीएम से... प्रधानमंत्री की मधुबनी रैली पर पप्पू यादव ने बनाई कविता

दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री को बिहार से प्यार है। उन्होंने बिहार के सीएम को लाडला मुख्यमंत्री बताया। बिहार की चिंता केंद्र सरकार करती है। पीएम की सोच है कि विकसित भारत के लिए बिहार का विकास जरूरी है। बिहार आगे बढ़ेगा तभी देश आगे बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें:हिंदी में हड़काया, अंग्रेजी में धमकाया; दुनिया को मोदी की दो-टूक- अब और नहीं
ये भी पढ़ें:कानपुर रैली रद्द,चुनाव वाले बिहार में.... PM मोदी की सभा पर तेजस्वी ने किया सवाल

दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एग्रेसिव मोड में है। 2025 में टारगेट 225 को लेकर एनडीए जोर शोर से तैयारी कर रहा है। बड़े नेता खासकर प्रधानमंत्री की हर माह बिहार दौरे की रणनीति पर बीजेपी काम कर रही है। पीएम मोदी के साथ साथ अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह सरीखे बड़े नेताओं का बिहार पर फोकस है। पिछले दिनों आंबेडकर जयंती पर मनसुख मांडविया ने पटना की सड़क पर जय भीम पदयात्रा में भाग लिया तो रविवार को दलित महापंचायत में अर्जुन राम मेघवाल ने पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

ये भी पढ़ें:मधुबनी से पीएम मोदी का ऐलान, विकसित भारत के लिए बिहार का विकास जरूरी