Land Acquisition Camp for Patna-Purnea Greenfield Expressway Under Bharatmala Project सहरसा: ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए भूअर्जन की कार्यवाही को लगाया कैंप, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsLand Acquisition Camp for Patna-Purnea Greenfield Expressway Under Bharatmala Project

सहरसा: ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए भूअर्जन की कार्यवाही को लगाया कैंप

भारतमाला परियोजना प्लस टू के अंतर्गत पटना से पूर्णिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए भू-अर्जन की कार्रवाई हेतु सोमवार को पामा पंचायत भवन में केम्प आयोजित किया गया। इस केम्प में स्थानीय ग्रामीणों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 28 April 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए भूअर्जन की कार्यवाही को लगाया कैंप

पतरघट, एक संवाददाता। भारतमाला परियोजना प्लस टू अन्तर्गत पटना टू पूर्णिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण के लिए भू-अर्जन की कार्रवाई हेतु सोमवार को पामा पंचायत भवन में केम्प आयोजित की गई। आयोजित केम्प में पामा पंचायत के ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों को भू-अर्जन से संबंधित जानकारी दी गई। सीओ राकेश कुमार ने कहा कि पटना टू पुर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए पतरघट अंचल का सात मौजा भू-अर्जन के लिए प्रस्तावित है। सातों मौजा में लोगों को विशेष जानकारी के लिए केम्प लगाया जाएगा। सोमवार को पामा मौजा में केम्प लगाकर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गई है। कहा भू-अर्जन के तहत मिलने वाली मुआवजे की राशि सीधे जमाबंदी रैयतों के खाते में जाएगी। उन्होंने कहा भारतमाला परियोजना प्लस टू ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पतरघट अंचल के सात मौजा में होना है। जिसके लिए विभागीय आदेश के आलोक में केम्प आयोजित की जा रही हैं। पामा केम्प में राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार, डाटा ऑपरेटर दिनकर कुमार दिवाकर, मुखिया विनोद कुमार पप्पु, वार्ड सदस्य रूबी देवी, वार्ड सदस्य अरुणा देवी, वार्ड सदस्य निशा देवी, दिलीप शर्मा, अरुण सादा, कार्तिक साद, सरोज कुमार, अरुण मेहता, लाल मेहता, रामचंद्र दास, सुशील यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद थें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।