सरैया में बालू व शराब माफिया से चौकीदारों की मिलीभगत, चार सस्पेंड
मुजफ्फरपुर के सरैया में चौकीदारों की मिलीभगत से बालू और शराब माफियाओं का कारोबार बढ़ रहा था। एसएसपी सुशील कुमार ने निरीक्षण के दौरान चार चौकीदारों को निलंबित किया। इसके अलावा, एक दारोगा और दो जमादारों...

मुजफ्फरपुर/सरैया, हिटी.। सरैया में चौकीदारों की मिलीभगत से बालू और शराब माफियाओं की चांदी कट रही है। सोमवार को एसएसपी सुशील कुमार के निरीक्षण में यह मामला सामने आया है, जिसके बाद एसएसपी ने सरैया इलाके के चार चौकीदारों को निलंबित कर दिया। वहीं, केसों के निबटारा में शिथिलता पर एक दारोगा व दो जमादार को निलंबित कर दिया है।
एसएसपी ने बताया कि दारोगा रमेश कुमार शर्मा, जमादार शंकर कुमार सुमन और जमादार शांति कुमार कुजूर कांडों के निष्पादन और आरोपितों पर कार्रवाई में शिथिलता में दोषी पाए गए। सभी का सामान्य जीवन यापन भत्ता अगले निर्देश तक बंद कर दिया गया। विभागीय प्रोसीडिंग भी चलाई जाएगी। इलाके में शराब और बालू माफियाओं से मिलीभगत में चौकीदार रंजीत कुमार, सुनील कुमार, राजकिशोर कुमार और महेंद्र राय को निलंबित किया गया है। ये चौकीदार इलाके के सक्रिय शराब व बालू माफियाओं के खिलाफ सूचना थाने में नहीं दे रहे हैं। निरीक्षण के दौरान बिना वर्दी में पाया गया, जो अनुशासनहीनता को दर्शाता है।
इधर, एसएसपी ने बेहतर काम के लिए दारोगा नादिया नाज और सुनीता कुमारी को तीन हजार रुपये का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सीसीटीएनएस के कार्यों को अद्यतन रखने का निर्देश दिया। कांडों के निबटारा, फरार वारंटियों और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा। बैंक, पेट्रोल पंप, सीएसपी एवं अन्य वित्तीय संस्थानों पर नजर बनाए रखने की हिदायत दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।