When got pregnant in illicit relationship started demanding money lover killed her Police revealed अवैध संबंध में प्रेग्नेंट हुई तो मांगने लगी रुपए, प्रेमी ने कर दी हत्या; अररिया कांड में पुलिस का खुलासा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsWhen got pregnant in illicit relationship started demanding money lover killed her Police revealed

अवैध संबंध में प्रेग्नेंट हुई तो मांगने लगी रुपए, प्रेमी ने कर दी हत्या; अररिया कांड में पुलिस का खुलासा

महिला से आरोपी का अवैध सम्बन्ध था और वह गर्भवती थी। इसके कारण मृतका द्वारा इनसे बार-बार पैसा मांगा जा रहा था। इससे परेशान होकर एवं भेद खुलने के भय से उसने गला दबाकर मार डाला।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, अररिया, निज संवाददाताMon, 28 April 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
अवैध संबंध में प्रेग्नेंट हुई तो मांगने लगी रुपए, प्रेमी ने कर दी हत्या; अररिया कांड में पुलिस का खुलासा

बिहार के अररिया में 24 अप्रैल गुरुवार की शाम अररिया नगर थाना क्षेत्र के बांसबाड़ी स्थित एक मक्का खेत से महिला का शव बरामद किया गया था। उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। अररिया पुलिस ने इस कांड का खुलासा कर दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक यह हत्या बांसबाड़ी गांव निवासी 55 वर्षीय अब्दुल अहद ने की थी। गिरफ्तार अब्दुल अहद ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

एसपी अंजनी कुमार ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि महिला से इसका अवैध सम्बन्ध था और वह गर्भवती थी। इसके कारण मृतका द्वारा इनसे बार-बार पैसा मांगा जा रहा था। इससे परेशान होकर एवं भेद खुलने के भय से अब्दुल अहद ने गुरूवार की शाम उसे मकई खेत में मिलने के लिए बुलाया और फिर वहीं उसकी हत्या गला घोंटकर हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि पकड़े जाने से बचने के लिए अब्दुल ने महिला का मोबाइल भी खेत में ही छुपा दिया था।

ये भी पढ़ें:सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत , 2 जख्मी; पति संग जा रही थी मायके

गिरफ्तार अब्दुल की निशानदेही पर छुपाया गया मृतका का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि घटना के त्वरित उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अररिया एवं डीआईयू के साथ विशेष टीम का गठन किया गया था। तकनीकी अनुसंधान के क्रम में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई । संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर जब गहनता से पूछ ताछ किया गया तो अंतत: उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि मृतका उसपर शादी का दबाव बना रही थी जबकि वह पहले से शादीशुदा था। खुद को बचाने के लिए उसकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:संजीव मुखिया की बढ़ी रिमांड अवधि, EOU के सवालों से सामना

एसपी ने बताया कि इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, अनुसंधानकर्ता अंकुर कुमार सहित मनोज कुमार, हवलदार सूरज प्रकाश निराला आदि शामिल थे।

ये भी पढ़ें:लव अफेयर में गई युवक की जान, प्रेमिका के घर वालों पर जहर खिलाने का इल्जाम
ये भी पढ़ें:फोन कर बुलाया, गमछा से हाथ बांधकर मार दी तीन गोलियां; हत्या से सनसनी
ये भी पढ़ें:गाली दी और लज्जा भंग किया, बिहार में महिला यूट्यूबर ने राजद नेता पर किया केस