भाकियू ने आदमपुर बिजलीघर पर दिया धरना
Amroha News - ढवारसी, संवाददाता। पर्याप्त बिजली न मिलने पर गुस्साए किसानों ने सोमवार को भाकियू टिकैत कार्यकर्ताओं के साथ आदमपुर बिजलीघर पर धरना दिया। तीन दिन में मा

पर्याप्त बिजली न मिलने पर गुस्साए किसानों ने सोमवार को भाकियू टिकैत कार्यकर्ताओं के साथ आदमपुर बिजलीघर पर धरना दिया। तीन दिन में मात्र चार घंटे बिजली मिलने की बात कही। व्यवस्था में सुधार न होने पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी। किसान और भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता सोमवार को तहसील अध्यक्ष ठाकुर महेश सिंह के नेतृत्व में धरना देकर बैठ गए। धरने को संबोधित करते महेश ठाकुर ने कहा कि उपकेंद्रों की लॉग बुक में नलकूपों को बिजली आपूर्ति नौ घंटे और गांवों को बिजली 18 घंटे दर्शाते हैं जबकि हकीकत में किसानों को तीसरे दिन मात्र तीन से चार घंटे बिजली मिल रही है। ग्रामीण फीडर पर भी 18 घंटे के स्थान पर केवल आठ से 10 घंटे बिजली मिलती है। 132 चचौरा बिजलीघर से बार-बार बिजली काटी जा रही है। मांग करते हुए कहा कि रहरा सहित सभी बिजली घरों पर डबल ग्रुप आपूर्ति दी जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत पांच मई को विद्युत उपकेंद्र रहरा पर आंदोलन करेगी। इस दौरान टीटू त्यागी, फूल सिंह, बबली त्यागी, महेश पहलवान, हरिओम त्यागी, चौधरी सुरेश आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।