Update papers before taking out vehicle toll cameras issuing E challans for insurance PUC पेपर अपडेट नहीं तो गाड़ी से ना निकलें, टोल के कैमरे से कट रहे फेल बीमा और प्रदूषण के चालान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsUpdate papers before taking out vehicle toll cameras issuing E challans for insurance PUC

पेपर अपडेट नहीं तो गाड़ी से ना निकलें, टोल के कैमरे से कट रहे फेल बीमा और प्रदूषण के चालान

रोड पर गाड़ी निकालने से पहले अपनी गाड़ी का कागजात जरूर अपडेट कर लें। बिहार में हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा पर लगे कैमरों से फेल बीमा, पीयूसी के ई-चालान काटे जा रहे हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान टाइम्स, पटनाMon, 28 April 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
पेपर अपडेट नहीं तो गाड़ी से ना निकलें, टोल के कैमरे से कट रहे फेल बीमा और प्रदूषण के चालान

अगर आपकी गाड़ी के कागजात अपडेट नहीं हैं तो हाइवे पर निकलने से पहले एक बार सोच लें। बिहार के विभिन्न टोल प्लाजा पर लगे कैमरों से एक्स्पायर हो चुके फिटनेस सर्टिफिकेट, बीमा पॉलिसी और प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट (पीयूसी) के खटाखट चालान कट रहे हैं। बीते 8 महीनों के भीतर डेढ़ लाख से ज्यादा वाहन चालकों का इसी तरह ई-चालान काटकर परिवहन विभाग ने 80 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बिहार के 32 में से 31 टोल प्लाजा पर ई-डिटेक्शन सिस्टम आधारित कैमरे लगे हैं, जिनसे इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ऑनलाइन चालान जेनरेट हो जाता है।

यह जानकारी राज्य के परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को दी। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत किसी भी वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट फेल होने पर 5000 रुपये का जुर्माना लगता है। वहीं बीमा सर्टिफिकेट एक्स्पायर हो जाने पर 2000 रुपये फाइन लगता है। इसी तरह, अगर गाड़ी की पीयूसी समाप्त हो गई है तो पहली बार पकड़े जाने पर 1,000 रुपये मध्यम मोटर वाहन के लिए 3000 रुपये, भारी वाहनों के लिए 5000 रुपये और अन्य श्रेणी के वाहनों के लिए 1500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।

ये भी पढ़ें:टीचर की गाड़ी जहानाबाद में खड़ी है, आरा में कट गया चालान; बिहार में गजब कारनामा

परिवहन विभाग के अनुसार 7 अगस्त 2024 से लेकर 7 अप्रैल 2025 तक, 8 महीनों के भीतर 1.50 वाहन चालकों के ई-चालान काटे गए। नेशनल हाइवे 922 पर कोइलवर-भोजपुर खंड पर स्थित कुल्हारिया टोल प्लाजा पर ई-डिटेक्शन सिस्टम के जरिए इस दौरान 26 हजार वाहनों के ई-चालान काटकर सर्वाधिक 12 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया। मुजफ्फरपुर जिले में एनएच-28 पर परसोनी खेम टोल प्लाजा पर 15,000 वाहनों का ई-चालान कर 10 करोड़ रुपये वसूले गए।

ये भी पढ़ें:बिहार में अब डिप्टी मेयर को भी दफ्तर और गाड़ी, मेयर जैसी सुविधाएं देने का ऐलान

इसी तरह, औरंगाबाद जिले में एनएच-19 पर सौकला टोल प्लाजा पर मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने के मामले में 15,000 वाहनों को ई-चालान जारी किए गए। पटना-बख्तियारपुर फोरलेन एनएच-30 के दीदारगंज टोल प्लाजा पर भी 11,000 गाड़ियों का चालान काटा गया। एनएच-57 पर फारबिसगंज और पूर्णिया के बीच हरियाबारा टोल प्लाजा पार करते समय 10,000 वाहनों को दंडित किया गया।

परिवहन विभाग का कहना है कि टोल प्लाजा पर ई-डिटेक्शन सिस्टम के जरिए ई-चालान जारी करके सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। इससे गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को भी नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। फिटनेस, बीमा और प्रदूषण मानदंडों पर खरे नहीं उतरने वाले वाहनों की पहचान करके सड़क हादसों को कम करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।