शिक्षक की गाड़ी जहानाबाद में खड़ी है, आरा में कट गया चालान; बिहार में गजब कारनामा
बिहार के जहानाबाद में शिक्षक के घर पर खड़ी गाड़ी का आरा में चालान कट गया। टीचर के मोबाइल पर जब 2000 रुपये का चालान कटने का मैसेज आया तो वे हैरान रह गए।

बिहार में ट्रैफिक चालान का एक अजीब मामला सामना आया है। जहानाबाद शहर में खड़ी एक शिक्षक की गाड़ी का आरा में ओवरस्पीड का चालान काट दिया गया। जब शिक्षक को अपने मोबाइल फोन पर 2 हजार रुपये का चालान कटने का मैसेज मिला तो वे दंग रह गए। आनन-फानन में वे पुलिस के पास पहुंचे और ट्रैफिक डीएसपी को इसकी जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार जहानाबाद के शिक्षक निजामुद्दीनपुर निवासी शिक्षक जय नारायण शर्मा के पास होंडा कंपनी की एक कार है। शिक्षक का कहना है कि उनकी गाड़ी बीते कई दिनों से घर में ही खड़ी है। उन्होंने इसका हाल में नहीं किया है। बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे अचानक उन्हें फोन पर चालान कटने का मैसेज मिला। मैसेज आते ही वे परेशान हो गए। शिक्षक को हैरानी हुई कि आखिर उनकी कार घर में खड़ी है तो आरा में उसका ओवरस्पीड का चालान कैसे काट दिया गया।
उन्होंने तत्काल जहानाबाद ट्रैफिक डीएसपी को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चालान कटने का मतलब है कि कोई जालसाज उनके गाड़ी के नंबर का फर्जी तरीके से उपयोग कर दूसरे गाड़ी में लिखकर चलाया जा रहा है। इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि गलत चालान काटे जाने की शिकायत मिली है। आवेदन मिलने पर इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि आरा से चालान काटा गया है तो वहां आवेदन देना पड़ेगा। बता दें कि राज्य से पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।