गोमतीनगर में एलडीए का प्लॉट दिलाने का झांसा देकर हड़पे 62 लाख
Lucknow News - लखनऊ में एक व्यक्ति को 200 वर्ग मीटर के प्लॉट का झांसा देकर 62 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। बाद में अदालत के आदेश पर विभूतिखंड कोतवाली में...

लखनऊ, संवाददाता। विराजखंड में 200 वर्ग मीटर का प्लॉट दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 62 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। मुकदमा दर्ज नहीं होने पर न्यायालय में अर्जी दायर की। जहां से आदेश मिलने पर विभूतिखंड कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। जिसमें एलडीए के कर्मचारियों को भी आरोपी बनाया गया है।
एलडीए कर्मियों पर मिलीभगत का आरोप
त्रिवेणी नगर तृतीय निवासी व्यापारी मनीष कुमार गुप्ता की ससुराल बाराबंकी में है। ससुराल जाने के दौरान मनीष की पहचान सुशील मिश्र से हुई। बातचीत में सुशील ने बताया कि उसके परिचित सरदार तेज प्रताप सिंह का विराजखंड में 200 वर्ग मीटर का प्लॉट है। जिसका आवंटन एलडीए ने किया है। तेज प्रताप रायबरेली में रहते हैं। उन्हें रुपयों की जरूरत है। इसलिए प्लॉट बेचना चाहते हैं। सुशील के कहने पर मनीष ने प्लॉट लेने के लिए हामी भर दी। मनीष को आरोपितों ने जमीन की रजिस्ट्रर दिखाई। जिसमें गवाह के तौर पर एलडीए कर्मी राम कुमार का नाम भी लिखा था। इस वजह से मनीष को विश्वास हो गया।
एलडीए दफ्तर ले जाकर दिखाई थी फाइल
पीड़ित के मुताबिक सुशील के साथ वह एलडीए लालबाग दफ्तर भी गए थे। जहां उनकी मुलाकात दो कर्मचारियों से हुई। फाइल देखने पर पता चला कि विराजखंड स्थित प्लाट संख्या 2/47 तेज प्रताप सिंह के नाम पर है। सारे कागज खंगालने के बाद मनीष ने टुकड़ों में करीब 62 लाख रुपये दिए। लेकिन उन्हें प्लॉट नहीं मिला। कई बार कहने पर आरोपित टाल मटोल करते रहे। इस बीच मनीष ने गोमतीनगर कोतवाली में तहरीर दी। मुकदमा नहीं लिखे जाने पर कोर्ट में अर्जी लगाई। जहां से आदेश मिलने पर विभूतिखंड कोतवाली में शनिवार को मुकदमा लिखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।