Rajasthan weather will change due to rain thunderstorm and hail in many districts today alert for severe heat wave too राजस्थान में गर्मी पर लगेगा ब्रेक! आंधी-बारिश और ओलों से आज बदलेगा मौसम; भीषण लू का भी अलर्ट, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan weather will change due to rain thunderstorm and hail in many districts today alert for severe heat wave too

राजस्थान में गर्मी पर लगेगा ब्रेक! आंधी-बारिश और ओलों से आज बदलेगा मौसम; भीषण लू का भी अलर्ट

Rajasthan Weather : राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट बदलने को तैयार है। प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच थोड़ी राहत की उम्मीदें जगी है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 28 अप्रैल को कई इलाकों में तेज आंधी, बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरMon, 28 April 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में गर्मी पर लगेगा ब्रेक! आंधी-बारिश और ओलों से आज बदलेगा मौसम; भीषण लू का भी अलर्ट

राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट बदलने को तैयार है। प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच थोड़ी राहत की उम्मीदें जगी है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 28 अप्रैल को कई इलाकों में तेज आंधी, बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर, भीषण गर्मी से जूझ रहे कई जिलों में लू चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है। यानी एक तरफ मौसम के तेवर नरम पड़ सकते हैं, तो दूसरी ओर चटकती धूप और तपिश से लोग बेहाल भी रह सकते हैं।

जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, और कोटा संभाग के जिलों में सोमवार दोपहर बाद तेज धूलभरी आंधी चलने और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। कुछ जगहों पर बड़े आकार के ओले गिरने का भी अनुमान है, जिससे फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और अरब सागर से आ रही नमी के चलते यह बदलाव हो रहा है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिन के शुरुआती हिस्से में गर्मी अपना कहर बरपाएगी और तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। कई इलाकों में हीटवेव की स्थिति बन सकती है, जिससे खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इसके बाद दोपहर बाद से मौसम में नाटकीय बदलाव देखने को मिलेगा, जब अचानक तेज हवाओं के साथ बादल छा सकते हैं और बारिश व ओले गिर सकते हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को आगाह किया गया है कि वे अपनी तैयार फसलों की सुरक्षा के उपाय करें, क्योंकि ओलावृष्टि से गेंहू, चना और सरसों जैसी फसलें प्रभावित हो सकती हैं। शहरी इलाकों में भी तेज हवाओं के कारण ट्रैफिक बाधित होने और बिजली आपूर्ति में रुकावट आने की संभावना है।

प्रदेशवासियों के लिए सलाह दी गई है कि आज दोपहर के बाद बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और मौसम विभाग की ताजा चेतावनियों पर ध्यान दें। राजस्थान की चिलचिलाती गर्मी के बीच आज का दिन मौसम प्रेमियों के लिए किसी रोमांच से कम रहने नहीं वाला नहीं है — कहीं भीषण गर्मी का प्रहार तो कहीं ठंडी फुहारों का सरप्राइज!

रिपोर्ट : सचिन शर्मा