Noida fiitjee more than 300 bank accounts freezed after the shut coaching without completing the course कोर्स पूरा कराए बिना बंद की कोचिंग, FIITJEE के 300 से अधिक बैंक खातों पर ऐक्शन, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Noida fiitjee more than 300 bank accounts freezed after the shut coaching without completing the course

कोर्स पूरा कराए बिना बंद की कोचिंग, FIITJEE के 300 से अधिक बैंक खातों पर ऐक्शन

फीस लेने के बाद कोर्स पूरा कराए बिना कोचिंग सेंटर बंद करने के मामले में एकेडमिक और इंजीनियरिंग की कोचिंग देने वाली संस्था फिटजी के अलग-अलग बैंकों में खुले 300 से अधिक खातों को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सीज करा दिया है। सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक में मिले 205 से बैंक खातों में ही 60 लाख रुपये फ्रीज कराए।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 28 April 2025 11:00 AM
share Share
Follow Us on
कोर्स पूरा कराए बिना बंद की कोचिंग, FIITJEE के 300 से अधिक बैंक खातों पर ऐक्शन

फीस लेने के बाद कोर्स पूरा कराए बिना कोचिंग सेंटर बंद करने के मामले में एकेडमिक और इंजीनियरिंग की कोचिंग देने वाली संस्था फिटजी के अलग-अलग बैंकों में खुले 300 से अधिक खातों को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सीज करा दिया है। सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक में मिले 205 से बैंक खातों में ही 60 लाख रुपये फ्रीज कराए हैं।

नोटिस मिलने के बाद 31 शिक्षकों ने जवाब पुलिस को भेज दिए हैं,लेकिन संस्था के मालिक द्वारा नोटिस मिलने के बावजूद जवाब नहीं दिया है। इस मामले में छात्र और उनके अभिभावक डीसीपी नोएडा से भी मिले थे। इसके बाद पिछले दिनों सेक्टर-58 थाने में गौर सिटी निवासी सतसंग कुमार की शिकायत पर फिटजी प्राइवेट लिमिटेड के एमडी दिनेश कुमार गोयल, सेक्टर-62 फिटजी सेंटर के हेड रमेश पार्थ हल्दर,मोनिका,राजीव हल्दर, साधू राम बंसल, रुस्तम दिनशॉ बाटलीवाला,शशिकांत दूबे,मोहित सरदाना,आनंद रमन पी के अलावा अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। सतसंग कुमार का कहा है कि उन्होंने अपने बच्चे का दाखिला जेईई की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर में कराया था,लेकिन बिना सूचना दिए सेंटर बंद कर दिया गया। संस्थान ने फीस की रकम भी वापस नहीं की है। इसके चलते बच्चे का भविष्य अधर में लटक गया है।

डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि संस्थान के 300 से अधिक बैंक खाते सीज कराए गए हैं। अन्य खातों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। 205 बैंक खातों में 60 लाख रुपये भी फ्रीज कराए गए हैं। इसके अलावा फिटजी के मालिक दिनेश गोयल को पूछताछ के लिए नोटिस भेजकर थाने पर बुलाया गया है, लेकिन कोई जवाब नहीं आया है। वहीं, इसके अलावा संस्थान छोड़ चुके 31 शिक्षकों को भी नोटिस भेजे गए थे। जिन्होंने लिखित में पुलिस को जवाब सौंप दिए हैं। अधिकतर शिक्षकों ने लंबे समय से वेतन न मिलने का आरोप संस्थान पर लगाया है। ये शिक्षक अब अन्य संस्थानों में पढ़ाते हैं। पुलिस ने इनके बयान भी दर्ज किए हैं। इस मामले में अब तक 350 से ज्यादा अभिभावकों के बयान दर्ज हो चुके हैं।

सेंटर पर 1500 से अधिक पंजीकृत हैं छात्र

पुलिस के मुताबिक इस सेंटर पर 1500 से अधिक छात्र कोचिंग ले रहे थे। अधिकतर छात्रों के अभिभावकों की ओर से फीस की 95 प्रतिशत रकम जमा कराई जा चुकी है। इसके अलावा कई ने पूरा पैसा तक जमा कर दिया है। अभिभावकों का आरोप है कि फिटजी की तरफ से पूरी योजना के साथ ऐसा किया गया। नोएडा के अलावा गाजियाबाद और पटना में भी कोचिंग सेंटर को बंद किया गया। जिसके बाद वहां भी हंगामा हुआ था। अभिभावकों ने बताया कि फीस बहुत ज्यादा होने के चलते लोन लेकर फीस भरी थी। अब फिटजी दूसरे संस्थानों में दाखिला लेने की सलाह दी जा रही है।

आरडीसी के सेंटर में भी कक्षाएं बंद

गाजियाबाद। आरडीसी स्थित फिटजी सेंटर पिछले कई दिनों बंद है और वहां कक्षाएं नहीं चल रही हैं। बिल्डिंग में केंद्र संचालक और मौजूद गार्ड मामले में कुछ बताने को तैयार नहीं हैं। सेंटर पर नोटिस चस्पा किया गया है।

गाजियाबाद के आरडीसी स्थित फिटजी कोचिंग संस्थान में 12 जनवरी को अभिभावकों के एक समूह ने इकह्वा होकर हंगामा किया था। अभिभावकों का आरोप था कि संस्थान ने फीस वसूलने के बाद भी विद्यार्थियों को कोचिंग देने से मना कर दिया गया। यहां करीब 700 बच्चों को कोचिंग ले रहे थे। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि कोचिंग सेंटर बिना पंजीकृत चल रहा था इस कारण उसे नोटिस जारी किया था। अब केंद्र बंद है।

छात्रों का 40 प्रतिशत ही कोर्स कराया पूरा

अभिभावकों ने बताया कि फीस पूरी लेने के बाद भी संस्थान द्वारा कोर्स अभी सिर्फ 40 प्रतिशत तक ही पूरा हुआ है। हमारी फीस वापस की जाए या फिर प्रतिशत कोर्स पूरा कराया जाए। केस दर्ज होने के बाद से प्रबंधक समेत अन्य का मोबाइल बंद हो गया था। पूरे मामले की जांच चल रही है। पुलिस जल्द ही कोई बड़ा कदम उठा सकती है।

नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने भी बैंक खाते खंगाले

बता दें कि फिटजी का ग्रेटर नोएडा में भी सेंटर था। जिसे कुछ समय पहले बंद कर दिया था। वहां पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने नॉलेज पार्क थाने में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि खातों की जानकारी जुटाई जा रही है। जिन्हें सीज किया जाएगा। संस्थान के मालिक के बयान दर्ज किए जाएंगे।