Pilgrims Remain Determined Despite Terror Attack in Pahalgam Amarnath Yatra Preparations Underway कोई खौफ नहीं : आतंकी हमले के बाद भी श्रद्धालुओं का जोश हाई , Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsPilgrims Remain Determined Despite Terror Attack in Pahalgam Amarnath Yatra Preparations Underway

कोई खौफ नहीं : आतंकी हमले के बाद भी श्रद्धालुओं का जोश हाई

Unnao News - उन्नाव, संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले के बावजूद मां वैष्णो देवी और बाबा बर्फानी के भक्तों का हौसला मजबूत है। श्रद्धालु अपनी यात्रा प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं। प्रशासन ने यात्रा के लिए मेडिकल फिटनेस...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 28 April 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
कोई खौफ नहीं : आतंकी हमले के बाद भी श्रद्धालुओं का जोश हाई

उन्नाव, संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भी मां वैष्णो देवी और बाबा बर्फानी के भक्तों के हौसलों में कोई कमी नहीं आई है। हर साल बाबा बर्फानी और कटरा स्थित माता वैष्णो के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा प्रक्रिया शुरू कर दी है। बाबा बर्फानी जाने वाले श्रद्धालु मेडिकल जांच के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। जगह-जगह प्रदर्शन और कार्रवाई की मांग तेज है तो वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर जाने वाले श्रद्धालुओं का हौसला नहीं डिगा है। हमले के अगले दिन जम्मू जाने वाले श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा स्थगित की थी, लेकिन धीरे-धीरे अब फिर से श्रद्धालु अपनी यात्रा की तैयारियों में जुट गए हैं। यात्रियों का कहना है कि आने वाले समय में स्थितियां सामान्य होंगी। सुरक्षा की बात तो ठीक है, लेकिन श्रद्धा से बढ़कर सुरक्षा नहीं है। वहीं, बाबा अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालु अभी से अपनी तैयारियों में जुटे हैं। वह यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं।

तीन जुलाई को रवाना होगा पहला जत्था

जिले से अब तक 1500 से अधिक श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। प्रतिदिन यह आंकड़ा बढ़ रहा है। श्रद्धालु मेडिकल चेकअप के बाद अभिलेख सत्यापन और यात्रा परमिट की प्रक्रिया पूरी करने में जुटे हैं। प्रशासन ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि उन्हीं श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति दी जाएगी, जिनका मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र मान्य होगा और जिनके पास यात्रा परमिट होगा। यात्रियों की पहली टुकड़ी जिले से तीन जुलाई को रवाना होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।