एसके पब्लिक स्कूल में नयी पार्लियामेंट का गठन
Pilibhit News - एसके पब्लिक स्कूल मझोला में कक्षा एक से 11 तक के छात्रों ने नई पार्लियामेंट का गठन किया। हेड ब्वाय प्रीतपाल सिंह और हेड गर्ल सिमरन कौर का चयन हुआ। अन्य पदों पर भी छात्रों का चयन किया गया। प्रबंधक और...

मझोला, संवाददाता। एसके पब्लिक स्कूल मझोला के कक्षा एक से 11 तक के छात्रों की ओर से आगामी सत्र के लिए नयी पार्लियामेंट का गठन किया गया। गुप्त मतदान कर नयी पार्लियामेंट में हेड ब्वाय प्रीतपाल सिंह, हेड गर्ल में सिमरन कौर, डिप्टी हेड ब्वाय अर्जुनदीप सिंह, डिप्टी हेड गर्ल में नवरोज कौर का चयन किया गया। हाउस कैप्टन में विक्रमजीत सिंह, भूपेन्द्र सिंह, करनवार सिंह, अर्पित सिंह गिल, राधिका गोयल, चयनप्रीत कौर, रमनदीप कौर, कोमलप्रीत कौर का चयन हुआ। स्पोट्र्स कैप्टन में यवुराज सिंह, जननीत कौर तथा अनुशासन कमेटी में बबीता जोशी, सबनीत कौर, दिलप्रीत सिंह, ऐशनप्रीत कौर, खुशप्रीत कौर का चयन हुआ। सांस्कृतिक प्रभारी के रूप में रमेश सिंह, राजमीत कौर जसमीन कौर का चयन हुआ। प्रबंधक जगजीत सिंह, शैक्षणिक निदेशक अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने होनहारों को शपथ दिलाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।