शहीद सहायक कमांडेंट चारु चंद पाठक को किया याद
एसएसबी 57वीं वाहिनी में कार्यवाहक कमांडेंट मनोज कुमार व सहायक कमांडेंट दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल ने शहीद उनके हल्द्वानी स्थित आव

सितारगंज, संवाददाता। एसएसबी 57वीं वाहिनी में कार्यवाहक कमांडेंट मनोज कुमार व सहायक कमांडेंट दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल ने उनके हल्द्वानी स्थित आवास पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रविवार को सहायक कमांडेंट दिनेश कुमार यादव, निरीक्षक प्रकाश चंद्र जोशी ने शहीद के परिजनों को बल की ओर से सम्मान स्वरूप पुष्पगुच्छ, मेमेंटो तथा शॉल भेंट कर उनके अपार त्याग और बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। तत्पश्चात शहीद चारु चंद पाठक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। सहायक कमांडेंट चारु चंद पाठक 27 अप्रैल 2004 को जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर स्थित कांग्रेस भवन की सुरक्षा ड्यूटी के दौरान एक उग्रवादी हमले में वे वीरगति को प्राप्त हुए थे। चार दिनों तक वीरतापूर्वक जीवन-मृत्यु से संघर्ष करते हुए, मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य का सर्वोच्च निर्वहन करते हुए उन्होंने प्राणों का बलिदान दिया।
29 एसटीजी 1पी
एसएसबी 57वीं वाहिनी ने रविवार को शहीद सहायक कमांडेंट चारु चंद पाठक की पुण्यतिथि पर परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।