विधायक ने छात्रों को किया सम्मानित
Pilibhit News - राजकीय महाविद्यालय हेमपुर के वार्षिकोत्सव में विधायक विवेक वर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने स्वावलंबी बनने पर जोर दिया। दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ ही...

बिलसंडा, संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय हेमपुर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विवेक वर्मा ने शैक्षणिक खेलकूद व अन्य आयोजनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहारों को सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि होनहार स्वावलंबी बनें। विशिष्ट अतिथि गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर के प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार शर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य डा. दिनेश चंद्र, हेमपुर के प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कियाञ महाविद्यालय की पत्रिका आरोहण का विमोचन भी किया गया। अनुजा अग्रवाल, वेदप्रकाश, डा. सतेन्द्र कुमार, डा. प्रज्योति सिंह, सत्यभान सिंह, सुरेन्द्र प्रताप मौजूद रहे। डा. अंबेडकर जयंती पखवाड़ा समारोह पर शपथ ली गई। छात्राओं के वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों को सराह गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।