प्रेमी की धमकियों से परेशान होकर किशोरी ने की थी खुदकुशी
Kausambi News - कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर टेंगाई गांव की 15 वर्षीय किशोरी ने प्रेमी की धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मामले में अदालत के आदेश पर प्रेमी अंकित सिंह और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया...

कोखराज थाना क्षेत्र के जलालपुर टेंगाई गांव की किशोरी ने प्रेमी की धमकियों से परेशान होकर खुदकुशी की थी। मामले में अदालत के आदेश पर प्रेमी और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। जलालपुर टेंगाई गांव निवासी सुनील कुमार उर्फ भोंदू ऑटो रिक्शा चालक है। रोज की तरह दो फरवरी 2025 को भी सुबह वह ऑटो लेकर चला गया। दोपहर को पत्नी खेतों की ओर चली गई। शाम को जब वह घर पर वापस आई तो कमरे के भीतर 15 वर्षीय बेटी चांदनी का शव साड़ी के फंदे से चुल्ले पर लटक रहा था। मृतका के पिता ने शुरूआती दौर में ही प्रेमी युवक के खिलाफ बेटी को आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया था। हालांकि, तब पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया था। जबकि, पीड़ित पिता ने थाने के साथ एसपी को भी तहरीर दी थी। कार्रवाई नहीं होने से परेशान होकर पिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। रविवार को अदालत के आदेश पर पुलिस ने किशोरी के प्रेमी अंकित सिंह, उसके भाई रोहित सिंह पुत्रगण दिन्नू निवासी किशनपुर अंबारी थाना सरायअकिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पिता के मुताबिक प्रेमी अंकित प्रेम जाल में फंसाने के बाद उसकी बेटी से फोन पर बातचीत किया करता था। परिजनों के फटकारने पर बेटी उससे मिलने और बातचीत करने से कतराने लगी थी। इस पर वह बातचीत की रिकार्डिंग प्रसारित करने की धमकी देता था। इसी से परेशान होकर किशोरी ने खुदकुशी की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।