Police Enhances Preventive Actions to Curb Crime in Santkabirnagar District अपराध पर लगाम को बढ़ा निरोधात्मक कार्रवाई का ग्राफ, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsPolice Enhances Preventive Actions to Curb Crime in Santkabirnagar District

अपराध पर लगाम को बढ़ा निरोधात्मक कार्रवाई का ग्राफ

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में अपराधों पर लगाम कसने को लेकर पुलिस की

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 28 April 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on
अपराध पर लगाम को बढ़ा निरोधात्मक कार्रवाई का ग्राफ

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में अपराधों पर लगाम कसने को लेकर पुलिस की निरोधात्मक कार्रवाई का ग्राफ बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ अपराधियों का हौसला टूट रहा है। जनता में मजबूत पकड़ बनाने में पुलिस मित्र और ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान पुलिस के लिए कारगर हथियार साबित हो रहा है। पुलिस रिकॉर्ड में पिछले वर्षो की अपेक्षा अपराधों में आई गिरावट इसी ओर संकेत है।

पुलिस की सूचना की प्रथम कड़ी ग्राम चौकीदार होते है। वहीं पुलिस मित्र बनाकर भी सूचना तंत्र को और मजबूत बनाने की दिशा में पहल हुई। बीट पुलिस प्रणाली को काफी मजबूत किया गया। पुलिस महकमे में तमाम तरह के अभियान समय-समय पर चलाए जाते हैं। इसी में ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान चल रहा है। जिसमें पुलिस जनसहयोग से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगा कर अपराधियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव डाल रही है। वहीं दूसरी तरफ निरोधात्मक कार्रवाई का चाबुक चला कर अपराधियों के मनोबल को तोड़ने की कोशिश कर रही है। इसमें अपराध के प्रवृत्ति के अनुसार पुलिस अपराधियों पर निरोधात्मक कार्रवाई कर रही है। खास कर गैंग बना कर आर्थिक अपराध करने वाले गिरोह के सदस्यों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई हो रही है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक वर्ष 2024 में जनपद में 33 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुली थी। जबकि वर्ष 2025 में सिर्फ चार महीने के भीतर पुलिस ने 14 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल चुकी है। इसमें सिर्फ अप्रैल में 8 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुली है। जिसमें कोतवाली खलीलाबाद में 02, बखिरा में 03,मेंहदावल, दुधारा और धर्मसिंहवा में 01-01 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। वर्ष 2024 में जहां 289 गुंडा अधिनियम के मुकदमे दर्ज हुए थे, वहीं वर्ष 2025 में अब तक 93 मुकदमें गुंडा अधिनियम के दर्ज हो चुके हैं। वर्ष 2024 में गैंगस्टर के 25 प्रकरण में जहां 88 लोग आरोपी बनाए गए थे, वहीं वर्ष 2025 में गैंगस्टर के 11 प्रकरण में 33 लोग आरोपी बनाए जा चुके हैं। जनवरी से अब तक आर्म्स एक्ट के 37 और एनडीपीएस एक्ट के 04 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं।

एसपी सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर अकुंश लगाने की दिशा में पुलिस सदैव तत्पर रहती है। घटित घटनाओं का खुलासा करना प्राथमिकता में रहता है। उसी कड़ी में अपराधियों पर पुलिस निरोधात्मक कार्रवाई भी करती रहती है। जिससे अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सकें। पुलिस ने पिछले वर्ष बड़े मामलों में पिट एनडीपीएस और एनएसए तक कार्रवाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।