मानसिक संतुलन बिगड़ा तो पोखर में लगायी छलांग, मौत
कुशेश्वरस्थान में एक अधेड़ मानसिक संतुलन बिगड़ने के कारण पोखर में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मो. इदरीस के रूप में हुई है। घटना के समय वह चाय की दुकान पर थे और अचानक मर्गी का दौरा पाकर...

कुशेश्वरस्थान पूर्वी। कुशेश्वरस्थान बाजार स्थित एक पोखर में रविवार को दोपहर बाद मानसिक संतुलन बिगड़ने से एक अधेड़ ने पानी में छलांग मार दी। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नगर पंचायत के बहेड़ा गांव निवासी मो. हसन के पुत्र मो. इदरीस (55) के रूप में की गयी है। जानकारी के इदरीस बाजार स्थित बस स्टैंड में एक चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए बैठे थे। इस दौरान उन्हें मर्गिी का दौरा आया और उन्होंने उठकर बगल के पोखर में छलांग लगा दी। पोखर में छलांग लगाने से पहले इदरीस की अजीब हरकतों को देखकर वहां मौजूद लोग हतप्रभ थे। कुछ देर बाद जब कई लोग पोखर के पास पहुंचे तो उसे पानी में पड़ा हुआ देखा और उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक पानी में डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी।
लोगों ने शव को थाना लाया। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी। सूचना मिलते ही स्वजन थाना पहुंचे और शव को देख दहाड़ मारकर रोने लगे। इधर, घटना की सूचना जंगल की आग की तरह फैल गई। शव को देखने के लिए बड़ी संख्या लोगों का हुजूम थाने पर उमड़ पड़ा। मौके पर पहुंचे पूर्वी सीओ गोपाल पासवान सहित पुलिस अधिकारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही, पर परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए और शव लेकर अपने घर बहेड़ा लेकर चले गए। प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा या नहीं, इसका नर्णिय परदेस से मृतक के पुत्र के आने के बाद लिया जाएगा। तत्काल शव को स्वजन घर
ले गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।