Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTMUB Announces Enrollment Schedule for Undergraduate Semester-1 2025-29
स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन पर आज हो सकता है निर्णय
भागलपुर में टीएमबीयू ने स्नातक सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-29) में नामांकन प्रक्रिया के लिए शेड्यूल जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम के तहत ऑनलाइन नामांकन के लिए...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 28 April 2025 03:03 AM

भागलपुर। टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-29) में नामांकन की प्रक्रिया के लिए इसी हफ्ते शेड्यूल जारी किया जा सकता है। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। सोमवार को विवि के अधिकारी यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम (यूएमआईएस) के तहत ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया करने वाली एजेंसी तय कर सकती है। इसके लिए कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार को निर्देशित किया है। डीएसडब्ल्यू ने कहा कि एजेंसी तय होने के बाद शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए एजेंसी से बात चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।