Historic Ganga Dussehra Event on June 5 at Vishon Mountain 7 मई से बाबा विश्वनाथ जगदीशिला की डोली रथ यात्रा होगी शुरू, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHistoric Ganga Dussehra Event on June 5 at Vishon Mountain

7 मई से बाबा विश्वनाथ जगदीशिला की डोली रथ यात्रा होगी शुरू

विशोन पर्वत पर होगा 5 जून को गंगा दशहरा के दिन होगा समापन ऐतिहासिक

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 28 April 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
7 मई से बाबा विश्वनाथ जगदीशिला की डोली रथ यात्रा होगी शुरू

विशोन पर्वत पर होगा 5 जून को गंगा दशहरा के दिन होगा समापन ऐतिहासिक पहल बनकर लोगों के संस्कृति से जोड़ने का कार्य करेगी

हल्द्वानी। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला की 26वीं डोली रथ यात्रा 7 मई से टिहरी के ढुंग बजियाल गांव से प्रारंभ होगी। यात्रा संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने सत्यनारायण धर्मशाला में रविवार को आयोजित बैठक में यह जानकारी दी। 31 दिवसीय इस यात्रा का समापन 5 जून को गंगा दशहरा के अवसर पर विशोन पर्वत, रामतीर्थ तपस्थली में होगा। यात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के कम प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों को पहचान दिलाना है।

इस बार यात्रा दारचुला सीमा क्षेत्रों से होते हुए सीमांत इलाकों तक पहुंचेगी। 25 मई की रात्रि को यात्रा हल्द्वानी पहुंचेगी, जहां सत्यनारायण मंदिर में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यात्रा के दौरान लगभग 10.5 हजार किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, हुकुम सिंह कुंवर, सतीश नैनवाल, केदार पलड़िया, जगमोहन चिलवाल, सुरेश जोशी, प्रकाश पांडे, किरन सिंह माहरा, संजय सिंह किरौला, राहुल छिमवाल, महेश कांडपाल, डीके दानी, लक्ष्मीकांत पांडे, मनोज सामंत, चिराग फर्त्याल, संजय जोशी, खष्टी बिष्ट, जया कर्नाटक, ललित जोशी, मुकुल भगत, महेंद्र सिंह, तेजेश्वर घुघत्याल व प्रदीप तिवारी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।