Saurabh Bharadwaj asked 5 questions to Delhi CM Rekha Gupta on Rohini fire रोहिणी की झुग्गियों में आग पर AAP के सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की CM से पूछे ये 5 सवाल, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Saurabh Bharadwaj asked 5 questions to Delhi CM Rekha Gupta on Rohini fire

रोहिणी की झुग्गियों में आग पर AAP के सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की CM से पूछे ये 5 सवाल

दिल्ली में रोहिणी के सेक्टर 17 की झुग्गियोंं में आग लगने की घटना के बाद ‘आप’ दिल्ली सरकार पर हमलावर है। 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने आज सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर सीएम रेखा गुप्ता के एक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए उनसे 5 सवाल पूछे हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 11:59 AM
share Share
Follow Us on
रोहिणी की झुग्गियों में आग पर AAP के सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की CM से पूछे ये 5 सवाल

दिल्ली में रोहिणी के सेक्टर 17 की झुग्गियोंं में आग लगने की घटना के बाद आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली सरकार पर हमलावर है। 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने आज सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर सीएम रेखा गुप्ता के एक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए उनसे 5 सवाल पूछे हैं। ‘आप’ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने रविवार रात को घटनास्थल का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री और समाज कल्याण मंत्री के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने को लेकर रेखा गुप्ता की जमकर आलोचना की थी।

दरअसल, रविवार को रोहिणी सेक्टर 17 में श्री निकेतन अपार्टमेंट के पास बसी सैकड़ों झुग्गियां आग में जलकर राख हो गई थीं। इस घटना में दो बच्चों की जलकर मौत हो गई थी। दमकल की 30 गाड़ियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।

ये भी पढ़ें:शॉर्ट सर्किट से आग और फिर सिलेंडरों में धमाके, दिल्ली में 4000 लोगों से छिनी छत

सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को सीएम रेखा गुप्ता के एक पोस्ट पर रिप्लाई कर लिखा, ''मुख्यमंत्री जी, मैं और मेरे साथी विधायक और पार्षद वहां देर रात गए थे, हालात बहुत खराब थे। लोगों के कुछ सवाल हैं

1. सुबह 11-11:30 बजे आग लगी, फायर स्टेशन 5 मिनट की दूरी पर है, फिर भी फायर ब्रिगेड 2 घंटे बाद पहुंची ( जब बच्चे जिंंदा जल चुके थे, बस हड्डियां बची थी), क्यों?

2. फायर ब्रिगेड और पुलिस को पहली सूचना कितने बजे मिली?

3. उस घटना के समय आप और स्थानीय विधायक उसी बवाना विधानसभा में थे, आप वहां क्यों नहीं पहुंचे?

4. आप कह रही हैं खाने-पीने दवाइयों का इंतजाम कर दिया, रात 10 बजे सारी मीडिया ने देखा कोई इंतजाम नहीं था। क्यों?

5. जिनके बच्चे जलकर मर गए, पुलिस उन्हें क्यों धमका रही है ?''

सीएम रेखा गुप्ता ने घटना पर जताया था दुख

सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार देर रात ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा था, ''रोहिणी में आग लगने की दुखद घटना से बहुत दुखी हूं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति हार्दिक संवेदना। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं।

घटना के बाद, दिल्ली सरकार पीड़ितों की सहायता के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है। स्थानीय विधायक और एसडीएम तुरंत राहत प्रयासों का समन्वय करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे, जिसमें प्रभावित निवासियों के लिए मोबाइल शौचालय, चिकित्सा सहायता और भोजन का प्रावधान शामिल है।

पीड़ित परिवारों को पास के स्कूलों में शिफ्ट किया जा रहा है, जहां उनके लिए अस्थायी आश्रय और सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।

हम यह सुनिश्चित करने के लिए स्थिति की निगरानी कर रहे हैं कि हर प्रभावित व्यक्ति को समय पर सहायता और पुनर्वास दिया जाए। दिल्ली सरकार इस कठिन समय में प्रभावित सभी लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।''

आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने रविवार को रोहिणी के सेक्टर 17 में झुग्गी का दौरा किया, जहां आग लगी थी, और घटनास्थल पर न जाने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री और समाज कल्याण मंत्री की आलोचना की थी।

बवाना में ‘मन की बात’ सुन रही थीं सीएम : सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने रविवार रात घटनास्थल का दौरा करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “हमने यहां के लोगों से बात की। यहां सुबह करीब 11:30 बजे आग लगी, यह बढ़ती गई और करीब 1:30 बजे तक सब कुछ राख में बदल गया। फायर ब्रिगेड 2 घंटे बाद पहुंची। सीएम भी यहां पास में ही बवाना में 'मन की बात' सुनने के लिए मौजूद थीं। अब रात हो गई है, इस विधानसभा क्षेत्र के विधायक जो समाज कल्याण मंत्री भी हैं और वो अभी तक यहां नहीं आए हैं। छोटे-छोटे बच्चे आग में मर गए।”