madhya pradesh bhopal farhan gang how hindu girl raped and blackmailed संबंध बनाए, न्यूड तस्वीरें लीं और बुर्के का दबाव; MP में फरहान गैंग की शिकार लड़की ने बताई पूरी बात, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़madhya pradesh bhopal farhan gang how hindu girl raped and blackmailed

संबंध बनाए, न्यूड तस्वीरें लीं और बुर्के का दबाव; MP में फरहान गैंग की शिकार लड़की ने बताई पूरी बात

मध्यप्रदेश के भोपाल में बच्चियों को डरा-धमकाकर हवस का शिकार बनाए जाने के एक बड़े कांड का खुलासा हुआ है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, इंदौरMon, 28 April 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
संबंध बनाए, न्यूड तस्वीरें लीं और बुर्के का दबाव; MP में फरहान गैंग की शिकार लड़की ने बताई पूरी बात

मध्यप्रदेश के भोपाल में बच्चियों को डरा-धमकाकर हवस का शिकार बनाए जाने के एक बड़े कांड का खुलासा हुआ है। 'फरहान गैंग' की शिकार बनी तीन लड़कियां सामने आ चुकी हैं, जबकि जांच के बाद पीड़ितों और आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। मुख्य आरोपी फरहान ने धर्म छिपाकर एक नाबालिग लड़की को अपने जाल में फंसाया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। 'लाइव हिन्दुस्तान' से बातचीत में पीड़िता ने अपनी आपबीती साझा की और कई चौंकाने वाले खुलासे किए।

कैसे हुई शुरुआत

पीड़िता ने लाइव हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा, 'मैं नीलम(परिवर्तित नाम) भोपाल की रहने वाली हूं। अब मेरी उम्र 18 साल है। मैं तब से जुल्म की शिकार हो रही थी जब मेरी उम्र 16 साल थी। मैं इंदौर के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही हूं। सन 2022 में एक प्राइवेट स्कूल में 11वीं की पढ़ाई कर रही थी। तब मेरी बड़ी बहन आईटी कॉलेज में पढ़ती थी। वहीं उनके कॉलेज में फरहान खान भी पढता था। मैं दीदी के कॉलेज में आती जाती थी। वहीं फरहान अपनी पहचान छिपाकर मुझसे बातें करने लगा। वह मुझसे बोलता कि मैं तुझे पसंद करता हूं। मैं कहती थी कि- मैं आपको पसंद नहीं करती हूं। वह बोलने लगा कि बात तो कर सकती हो। बात करने में क्या बुराई है।'

‘अश्लील फोटो वीडियो तेरे पापा को दे दूंगा’

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब आरोपी फरहान खान कॉलेज में पढ़ता था तब उसकी उम्र मात्र 16 साल थी। इस उम्र में उसे बहुत अधिक समझ नहीं थी। फरहान ने अच्छी-अच्छी बातें करते हुए उससे दोस्ती कर ली। वह उसे साथ घुमाने लगा। पीड़िता ने घटनाक्रम को याद करते हुए बताया, 'अप्रैल 2023 में एक दिन फरहान मेरे घर आया। मुझे बोला कि चलो घूमने चलते हैं। मैं उसकी बाइक पर बैठ गई और वह मुझे अपने साथ अपने रूम अशोका गार्डन में ले गया। फिर वह मेरे कपड़े उतारने लगा। मैंने मना फिया तो उसने मुझे मारा। फरहान ने मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। मैं बहुत रोई पर फरहान नहीं माना। फिर फरहान बोला कि मुझसे दोबारा मिलना, नहीं तो सबको बता दूंगा और तुमको बदनाम कर दूंग। फिर एक बार जब मेरे घर पर कोई नहीं था तब उसने वहां आकर मुझे धमकया और संबंध बनाए। मैंने जब पुलिस से शिकायत की बात कही तो उसने कहा कि मेरे पास तुम्हारे फोटो और विडियो हैं, मैं तुम्हारे पापा को भेज दूंगा। फरहान ने मुझे बहुत डरा रखा था वह मुझे धमकी देता कि मैं तुम्हारे पापा और भाई को मार दूंगा।'

फरहान कहता था-तुमको बुर्का पहनना होगा, इस्लाम कबूल कर लो

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसे फरहान के धर्म के बारे में पता चला तो उसने उसे धमकाया और उसे भी धर्म बदलने को कहने लगा। पीड़िता ने कहा, 'फरहान मुझे कई बार बोलता था कि तुझे मुझसे शादी करना पड़ेगी और अपना धर्म भी बदलना होगा। तुमको बुर्का पहनना होगा। फरहान धमकी देता था कि मुस्लिम धर्म अपनाना ही होगा।'पीड़िता ने कहा कि फरहान के फोन में दूसरी लडकियों की तस्वीरें भी थीं। वह उनकी फोटो वीडियो दिखाकर भी डराता-धमकाता था।

अब इंदौर में आकर रेप किया

पीड़िता ने बताया कि फहरान ने इस महीने 8 तारीख को इंदौर आकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने कहा कि फरहान ने फोन पर कहा था कि उसे मिलकर माफी मांगनी है। रात करीब 10.00 बजे फरहान जोर-जोर से गेट पीटने लगा। आरोपी फरहान बार-बार फोन लगा कर गेट खोलने को कहा रहा था। उस वक्त वह अपने दोस्त विशाल से बात कर रही थी। पीड़िता ने डर पर अपना फोन चालू रखा और दरवाजा खोला। पीड़िता के मुताबिक कमरे में घुसते ही फरहान ने चाकू दिखाया और फोन छीनकर उसे फ्लाइट मोड पर डाल दिया। इसके बाद फरहान ने उसे हवस का शिकार बनाया। पीड़िता ने कहा, 'फरहान ने एक बार फिर धर्म बदलने का दबाव बनाया। उसने कहा कि अब हमारे बीच सब हो गया है। तुम मुस्लिम बन जाओ।' 11 अप्रैल को भी फरहान ने फोन पर उसे काफी धमकाया। अब बर्दाश्त से बाहर हो जाने के बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी।

अजमेर कांड जैसी घटना

भोपाल की इस घटना ने अप्रैल 1992 को अजमेर मे हुई उस घटना की याद दिला दी है जिसमें वहां स्कूल-कॉलेज जाने वाली सैकड़ों मासूम लड़कियों का यौन शोषण किया गया था। राजस्थान के अजमेर शहर में स्कूल-कॉलेज जाने वाली मासूम लड़कियों को इसी तरह फंसाकर उनका यौन शोषण किया गया था। न्यूड तस्वीरों के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था। एक फंसाकर उसे अपनी सहेलियों को लाने का दबाव बनाया जाता था।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले पर रील्स देखने की वजह से ट्रेन में पीटा, बाहर फेंकने की कोशिश

रिपोर्ट- हेमंत नागले

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।