चम्पावत मुख्यालय में तेजी से हो रहा है पाइपलाइन नेटवर्क का काम
चम्पावत में जलापूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नए पाइपलाइन नेटवर्क का कार्य तेजी से चल रहा है। यह परियोजना नगरवासियों को बेहतर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए है। कई मुख्य सड़कों पर खुदाई की गई...

चम्पावत। नगर की जलापूर्ति व्यवस्था को आधुनिक और मजबूत बनाने के लिए कार्यक्रम कार्यान्वयन इकाई (पीआईयू) चम्पावत और उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास अभिकरण (यूयूएसडीए) की ओर से व्यापक स्तर पर नए पाइपलाइन नेटवर्क का कार्य तेजी से किया जा रहा है। यह परियोजना नगरवासियों को दीर्घकालिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है, जिससे भविष्य में निरंतर और बेहतर जलापूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। कार्य की गति के चलते नगर की कई मुख्य सड़कों और आंतरिक मार्गों पर खुदाई की गई है। एडीएम जयवर्धन शर्मा के अनुसार ललुवापानी रोड, कनलगांव रोड, गोरलचौड़ रोड सहित अन्य आंतरिक सड़कों पर पाइपलाइन बिछाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। गोरलचौड़ रोड और कनलगांव रोड पर भी पाइपलाइन कार्य सफलता पूर्वक संपन्न किया गया है। ललुवापानी रोड से सेलाखोला डायवर्जन और गोरलचौड़ रोड पर हाइड्रो टेस्टिंग पूरी कर ली गई है और कनलगांव रोड पर हाइड्रो टेस्टिंग का कार्य पांच मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सभी सड़कों का पूर्ण बहाली कार्य मानसून से पूर्व समाप्त कर देने का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि नागरिकों की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कार्य स्थलों पर नियमित रूप से जल छिड़काव किया जा रहा है। पर्यावरणीय टीम की ओर से वायु गुणवत्ता, ध्वनि स्तर और पर्यावरणीय प्रभावों की नियमित निगरानी की जा रही है ताकि पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।